
Mumbai Rains: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार 15 जून से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम और जलजमाव की स्थिति देखी गई. वहीं, सोमवार को भी सुबह से बारिश जारी है. इसी को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है कि अगले तीन घंटे में मुंबई में भारी बारिश हो सकती है.
भारी बारिश में इन इलाकों में भरता है पानी
मुंबई में भारी बारिश होने पर निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन जाती है. इनमें हिंदमाता, दादर, लोअर परेल, कुर्ला, मलाड, अंधेरी और सांताक्रूज जैसे इलाके प्रमुख हैं. हर साल की तरह इस बार भी बीएमसी ने नागरिकों को सावधान रहने और भारी बारिश के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है, ताकि किसी बड़ी घटना से बचा जा सके. यह भी पढ़े: Mumbai Rain Incident Update: मुंबई में बारिश का कहर, मानसून की समय से पहले दस्तक से कई घटनाएं, 25 जगहों पर लगी आग, 45 पेड़ गिरे, जानें हादसों से जुड़ी अन्य डिटेल्स
मुंबई में बारिश
Heavy rain in Prabhadevi, parel mumbai pic.twitter.com/Ah75aQ4DRV
— Hemakshi Tawade (@HemakshiTawade) June 16, 2025
मुंबई में बारिश शुरू:
#WATCH | Morning rain showers drench Mumbai; IMD has sounded an alert for heavy rain in the city today
Visuals from BPT, Wadala East pic.twitter.com/1tNkSRiADI
— ANI (@ANI) June 16, 2025
मुंबई समय से पहले पहुंचा मानसून, लेकिन अनियमित बारिश
इस बार मानसून ने मुंबई में तय समय से करीब दो हफ्ते पहले दस्तक दी, हालांकि लगातार बारिश नहीं हुई. लेकिन 15 जून से मुंबई में बारिश की शुरुआत हो गई है, जो हर साल इसी समय के आसपास होती है. मुंबई में बारिश शुरू होने से लोग उमस भारी गर्मी से रात की सास ली हैं.
पुणे के कुछ इलाकों में सुबह- सुबह बारिश
मुंबई में जहां बारिश जारी हैं. वहीं महाराष्ट्र के पुणे शहर में आज सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला. शहर के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई, जिससे गर्मी और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिली. बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. IMD के अनुसार, आने वाले कुछ घंटों में और बारिश होने की संभावना जताई गई है.
पुणे के इन इलाकों में हुई बारिश
शहर के कोरेगांव पार्क, हडपसर, कात्रज, सिंहगढ़ रोड और वारजे इलाके में बारिश की सूचना मिली है. वहीं कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.