Mumbai Monsoon: केरल के बाद इस बार मुंबई में भी मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दी, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. मानसून के आगमन के बाद से मुंबई में सुबह और शाम हल्की बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है. बीती रात से शहर के कुछ इलाकों में फुहारों के साथ बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है, हालांकि उमस अभी भी बनी हुई है.
मानसून की शुरुआत के बाद मुंबई में फिलहाल बारिश जारी है. बारिश का एक वीडियो छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से सामने आया है, जिसमें बारिश के बीच गाड़ियाँ सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही हैं. यह भी पढ़े: Aaj Ka Mausam, 02 June 2025: 02 जून को देशभर में बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, कई राज्यों में भारी बारिश और तेज तूफान का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके राज्य में आज का मौसम?
मुंबई में बारिश
VIDEO | Maharashtra: Mumbai continues to receive rain after the onset of monsoon. Visuals from Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/yFqy5LzzKY
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2025
इस साल मानसून मुंबई में लगभग दो हफ्ते पहले पहुंचा
इस साल मानसून मुंबई में लगभग दो हफ्ते पहले पहुंच गया. आमतौर पर केरल में मानसून के आने की सामान्य तारीख 1 जून होती है, जिसके बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून 6 जून तक महाराष्ट्र और फिर 11 जून तक मुंबई तट पर पहुंचता है। लेकिन इस बार 25 मई को ही मुंबई में बारिश ने दस्तक दे दी.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) 1950 से मानसून के आगमन का रिकॉर्ड रख रहा है. उसके अनुसार भारत में 1971, 1962 और 1956 में 29 मई को मानसून की शुरुआत दर्ज की गई थी. लेकिन इस बार केरल के बाद मुंबई बारिश समय से पहले आया













QuickLY