स्कूलों में अब बच्चे पढ़ेंगे 'Operation Sindoor' की कहानी! NCERT ला रहा नया मॉड्यूल, जानिए क्या है खास
Photo- @ncert & @adgpi/X

Operation Sindoor in NCERT: अब तक स्कूल की किताबों में बच्चे साइंस, मैथ्स और इतिहास की थ्योरी पढ़ते थे, लेकिन अब एनसीईआरटी (NCERT) कुछ नया करने जा रहा है. आने वाले समय में क्लास 3 से लेकर 12 तक के स्टूडेंट्स को ‘ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)’ के बारे में पढ़ाया जाएगा. यह नया मॉड्यूल भारत की डिफेंस पॉलिसी, डिप्लोमैसी और सुरक्षा रणनीति को समझाने के मकसद से तैयार किया जा रहा है. बात करें ऑपरेशन सिंदूर की तो यह मई 2025 में हुआ था. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने दुश्मन के आतंकी ठिकानों पर एक सटीक हमला किया था. इस स्ट्राइक को 'प्रिसिजन ऑपरेशन' कहा गया, जिसमें टारगेट को बेहद सटीक तरीके से निशाना बनाया गया.

अब इसी मिशन की जानकारी और इसकी रणनीति को बच्चों को सिखाया जाएगा ताकि वो देश की सुरक्षा नीति को भी समझ सकें.

ये भी पढें: NCERT Books Controversy: अंग्रेजी की किताब का नाम ‘पूर्वी’, मैथ्स की ‘गणित प्रकाश’: एनसीईआरटी की नई किताबों के टाइटल ने बढ़ाया विवाद

स्कूलों में अब बच्चे पढ़ेंगे 'Operation Sindoor' की कहानी

बच्चों को राजनीति से जोड़ने की कोशिश तो नहीं?

एनसीईआरटी का कहना है कि इसका मकसद बच्चों को देशभक्ति की भावना से जोड़ना और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की अहमियत समझाना है. ये मॉड्यूल केवल किताबों तक सीमित नहीं होगा बल्कि इसमें एनालिसिस, केस स्टडी और विजुअल लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई कराई जाएगी.

हालांकि इस पर सवाल भी उठ रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि कहीं ये मॉड्यूल बच्चों को राजनीति से जोड़ने की कोशिश तो नहीं है.

ट्रंप की सीजफायर डील को पर भी चर्चा

ट्रंप की उस सीजफायर डील को लेकर भी चर्चा हो रही है, जिसमें यह कहा गया था कि अमेरिका ने भारत और पड़ोसी देश के बीच शांति समझौता करवाया था. ऐसे में ये बहस भी छिड़ गई है कि बच्चों को ऐसी जानकारी किस एंगल से पढ़ाई जाएगी.

बहरहाल, यह फैसला भारतीय शिक्षा व्यवस्था में एक नया मोड़ ला सकता है. अब देखना ये होगा कि बच्चे इस नए विषय को कैसे अपनाते हैं और स्कूल इसका क्या रूप तैयार करते हैं.