CTET 2020 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) CTET का रजिस्ट्रेशन 24 जनवरी 2020 से शुरू करेगा. इस बारे में अधिसूचना कल ctet.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. सीटीईटी के लिए एलिजिबल उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीटीईटी जुलाई 2020 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जैसे ही CTET आवेदन ऑनलाइन लिंक एक्टिवेट हो जाएगा, सीटीईट अधिसूचना पीडीएफ 2020 (CTET Notification PDF) यहां शेयर किया जाएगा.
CTET परीक्षा 2020 इम्पोर्टेंट डिटेल्स जैसे कि एक्जाम डेट, आवेदन तिथि, आवेदन प्रक्रिया और जनरल / ओबीसी / एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवार के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं.
सीबीएसई 5 जुलाई 2020 को CTET परीक्षा आयोजित करेगा. सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) एक एलिजिबिलिटी परीक्षा है, जिसमें उम्मीदवार को पूरे भारत के किसी भी स्कूल जैसे केवीएस / एनवीएस / आर्मी स्कूल / डीएसएसएसबी / ईआरडीओ / में टीचर की नौकरी प्राप्त करने के लिए सीटेट की परीक्षा पास करना जरुरी है. CTET 2020 परीक्षा 5 जुलाई से 2020 को पेपर 1 और पेपर 2 दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. CTET पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए है और CTET पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के शिक्षकों के लिए है. जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपरों के लिए आवेदन करना होगा. जनरल / ओबीसी / एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सिंगल पेपर के साथ ही दोनों पेपरों के आवेदन शुल्क का विवरण नीचे दिया गया है.
CTET July 2020: परीक्षा के इम्पोर्टेंट डेट्स:
Event | Date |
Release of CTET Notification 2020 | 24 January 2020 |
Start of CTET Registration 2020 | 24 January 2020 |
Last Date of CTET July 2020 Registration | 24 February 2020 |
Last Date to pay CTET Application Fee | 27 February 2020 |
Release of CTET Admit Card | March 2020 |
CTET Exam Date | 5 July 2020 |
CTET आवेदन प्रक्रिया 2020:
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: CTET 2020 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना CTET 2020 रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें.
स्टेप 4: अब शैक्षिक योग्यता, वर्क एक्सपीरियंस, व्यक्तिगत और अन्य विवरणों को भरकर आवेदन करें.
स्टेप 5: अपनी फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
स्टेप 6: सीटीईटी परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 7: कन्फर्मेशन पेज को सबमिट और सेव करें.
जनरल / ओबीसी / एससी / एसटी के लिए CTET आवेदन शुल्क 2020:
CTET Paper | GEN/OBC | SC/ST/PwD |
Paper I or Paper II | Rs 700 | Rs 350 |
Paper I and Paper II | Rs 1200 | Rs 600 |
CTET पात्रता मानदंड 2020:
CTET पेपर 1 पात्रता मानदंड: CTET आवेदन ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पात्रता मानदंडों में से किसी एक को पूरा करना होगा.
12 वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण + उत्तीर्ण या दो साल के डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या 12 वीं न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण या दो साल के डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन या 12 वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण. या 4- साल B.El.Ed या 12 वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण + या दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (विशेष शिक्षा) या न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक + बी.एड.
CTET पेपर 2 पात्रता मानदंड: उम्मीदवारों को नीचे दी गई शैक्षिक योग्यता में से कोई एक होना चाहिए:
स्नातक + उत्तीर्ण या प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा या न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक + उत्तीर्ण या बी.एड में उत्तीर्ण या न्यूनतम 45% अंकों के साथ स्नातक + उत्तीर्ण या बी.एड अपियर्ड या 12 वीं अपियर्ड होने के साथ कम से कम 50% से उत्तीर्ण B.El.Ed या 12 वीं में उत्तीर्ण या उत्तीर्ण होने वाले 50% अंक या कम से कम 50% अंकों के साथ BA / B.Sc.Ed या BAEd / B.Sc.Ed या स्नातक अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण 50% अंक + उत्तीर्ण या B.Ed (विशेष शिक्षा) या B.Ed अपियर्ड.