Bareilly: ऑटो रिक्शा चालक को आया हार्ट अटैक, पुलिस ने CPR देकर बचाई जान, बरेली का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@Matrize_NC)

बरेली, उत्तर प्रदेश:  कुछ वर्षों से हार्ट अटैक की घटनाएं काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. कई बार हार्ट अटैक लोगों को गाड़ियों में भी आ रहे है. ऐसा ही एक वीडियो बरेली से सामने आया है. जहांपर एक ऑटो चालक को हार्ट अटैक आया. इस दौरान रोज की तरह ऑटो चालक ऑटो रिक्शा में सवारियां बिठा रहे थे और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आने लगा और उनके सीने में तेज दर्द होने लगा और वे बेहोश हो गए. इस घटना के बाद मौके पर काफी लोग जमा हो गए. लेकिन मदद इनकी पुलिस ने की और उन्हें सीपीआर दिया. जिसके कारण इन ऑटो चालक की जान बच गई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @Matrize_NC नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: ताजमहल घुमने आएं पर्यटक को अचानक आया हार्ट अटैक, दोस्तों ने CPR देकर बचाई जान, वीडियो वायरल

ऑटो रिक्शा चालक को आया हार्ट अटैक

सवारी भरने के दौरान बिगड़ी हालत

जानकारी के मुताबिक़ बरेली शहर के सेटेलाइट बस अड्डे पर ऑटो चालक टिंकू गुप्ता, जो हाल ही में बाईपास सर्जरी के बाद स्वस्थ हुए थे, रोज़ की तरह सवारी बैठा ही रहे थे कि उन्हें सीने में तेज़ दर्द महसूस हुआ और वह ऑटो में ही बेहोश होने लगे. सवारियों में हड़कंप मच गया और लोग मदद के लिए पुकारने लगे.

पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

पास की ट्रैफिक चौकी पर ड्यूटी पर मौजूद टीएसआई सत्यवीर सिंह और हेड कांस्टेबल इरशाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.बिना देरी किए दरोगा सत्यवीर ने टिंकू को सीपीआर देना शुरू किया.मौके पर दी गई सीपीआर की मदद से ऑटो चालक की सांसें दोबारा चलने लगीं. होश में आने के बाद उन्हें पानी पिलाया गया और तत्परता से नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया.

इलाज के बाद हालत ठीक

हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद टिंकू की हालत में सुधार हुआ.उन्होंने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा, 'अगर ये सही समय पर न आते, तो मेरी जान नहीं बचती. इनका जीवनभर अहसानमंद रहूंगा.