Amitabh Bachchan Video: बिग बी अमिताभ बच्चन को देखने और उनसे मिलने के लिए अक्सर मुंबई के जुहू स्थित 'जलसा' के बाहर फैंस जुटते रहते हैं. बिग बी कभी भी अपने फैंस को निराश नहीं करते और वे अपने बंगले से बाहर निकलकर उन्हें अभिवादन करते हैं.
अमिताभ बच्चन फैंस से मिले
ऐसा ही एक दृश्य 20 जुलाई रविवार को देखने को मिला जब अमिताभ बच्चन अपने फैंस से मिलने के लिए अपने बंगले 'जलसा' से बाहर आए. इस दौरान उन्होंने फैंस का अभिवादन और उनका धन्यवाद किया. यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan Fans: अमिताभ बच्चन से मिलने मुंबई में ‘जलसा’ बंगले पर प्रसंशकों की उमड़ी भीड़, बिग बी ने घर से बाहर निकलकर फैंस से कुछ ऐसे मिले- VIDEO
अमिताभ बच्चन जलसा के बाहर फैंस से की मुलाकात
#WATCH | Maharashtra | Actor Amitabh Bachchan greets his fans outside his bungalow, 'Jalsa', in Mumbai. pic.twitter.com/Ou5fMUqfCF
— ANI (@ANI) July 20, 2025
पारंपरिक कुर्ता-पायजामा में दिखे बिग बी
इस वीडियो में बिग बी को पारंपरिक कुर्ता-पायजामा और जैकेट में देखा गया. वहीं, अमिताभ बच्चन द्वारा फैंस से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं. जिसमे वे 'जलसा' के बाहर वीडियो बनाते पपाराजी पर भड़क गए और कैमरा बंद करने को कहा.













QuickLY