देश की खबरें | भाकपा को आरएसएस से देशभक्ति सीखने की जरूरत नहीं: डी राजा

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, नौ जून भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने सोमवार को कहा कि केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी भारत माता कौन हैं।

राजा ने कहा कि उनकी पार्टी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से देशभक्ति सीखने की जरूरत नहीं है।

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब तिरुवनंतपुरम स्थित राजभवन में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखाओं से जुड़ी भारत माता की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया। इस पर नाराज़गी जताते हुए भाकपा नेता और केरल के मंत्री पी प्रसाद ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया था।

केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) में भाकपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।

राजा ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि केरल के राज्यपाल भारत माता और तिरंगे के बारे में क्या समझते हैं....मैंने यह मुद्दा संसद में भी उठाया है....आपकी (राज्यपाल की) भारत माता कौन हैं? कृपया हमें बताएं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)