नयी दिल्ली, 22 अप्रैल एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कैम्पबेल विल्सन एआई एक्सप्रेस के चेयरमैन का पद छोड़ेंगे। एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी निपुण अग्रवाल उनकी जगह लेंगे।
विल्सन जून, 2022 से किफायती एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन हैं, और अब वह इसके निदेशक मंडल से भी बाहर हो जाएंगे।
उन्होंने मंगलवार को एक आंतरिक संदेश में कर्मचारियों से कहा कि उनके लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस के चेयरमैन पद से हटने का सही समय है।
अग्रवाल पहले से ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोर्ड में हैं, और वह एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी रहते हुए अपनी नयी भूमिका को संभालेंगे।
आंतरिक संदेश के अनुसार, इस व्यवस्था से समूह के नेटवर्क और वाणिज्यिक प्रयासों के बीच बेहतर तालमेल बनेगा। इसके मुताबिक, एयरलाइन के बीच परिचालन तालमेल सुनिश्चित करने के लिए, एयर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी कैप्टन बेसिल क्वाक एयर इंडिया एक्सप्रेस के बोर्ड में शामिल होंगे।’’
टाटा समूह ने जनवरी, 2022 में घाटे में चल रही एयर इंडिया के साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस का भी अधिग्रहण किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY