सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर लगा Amazon के सीईओ जेफ बेजोस के फोन को हैक करने का आरोप, रियाद ने दी ये प्रतिकिया
प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान/ Amazon के सीईओ जेफ बेजोस ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed Bin Salman) पर साल 2018 में अमेजॉन (Amazon) के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का फोन हैक करने आरोप लगा है. अंग्रेजी अखबार 'The Guardian' की रिपोर्ट में बताया गया है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक मैसेज जेफ बेजोस को किया था. जिसे रिसीव करने के तुरंत बाद उनका मोबाइल फोन हैक हो गया था. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पर यह आरोप लगने के बाद शिंगटन स्थित सऊदी एंबेसी ने ट्वीट कर कहा, मिस्टर जेफ बोजेस के फोन हैकिंग के पीछे सऊदी शाही परिवार है यह बात सरासर गलत है. वहीं इस जानकारी के सामने के बाद से पूरे देश में इसकी चर्चा शुरू हो गई है.

इससे पहले Jeff Bezos की ओर से लगाए थे कि ऊदी सरकार ने उनके फोन को एक्सेस किया था और कुछ घंटो के भीतर उनकी प्राइवेट जानकारियां हासिल कर ली गई थी. वैसे तो अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि जेफ बेजोस के फोन से किस प्रकार का डेटा चुराया गया था. लेकिन इस बात का खुलासा उनके तलाक के बाद सामने आई है. बता दें कि द नेशनल एनक्वायरी' ने पिछले साल अक्टूबर में इस खबर को सार्वजनिक किया था, जिसमें जेफ द्वारा टीवी एंकर लॉरेन सैनचीस को भेजे गए संदेश शामिल थे. बेकर ने जो जांच की, उसमें कई मध्यपूर्व के कई जानकार, मुखबिर और वे लोग शामिल रहे, जो सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के करीबी हैं.

सऊदी पत्रकार खशोगी की तुर्की के सऊदी दूतावास में हत्या कर दी गई थी. बेकर ने लिखा कि कुछ अमेरिकी लोगों को इस बात से आश्र्चय हो सकता है कि सऊदी सरकार बेजोस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश तबसे कर रही थी, जबसे पत्रकार की हत्या की रिपोर्टिग शुरू हुई थी. फरवरी के अपने एक पोस्ट में बेजो ने नेशनल एनक्वायरी पर ब्लैकमेल करने और वसूली के आरोप लगाए थे.

गौरतलब हो कि अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. मेजन के शेयर एक प्रतिशत गिरावट के साथ 1,760.78 डॉलर पर बंद हुआ था. लेकिन बाद में बेजोस की नेट वर्थ 109.9 अरब डॉलर हो गई और वह फिर पहले स्थान पर आ गए थे.