सऊदी अरब ने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का स्मार्टफोन किया हैक : सुरक्षा प्रमुख

अमेजोन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस के लिए काम करने वाले सुरक्षा अधिकारी ने आरोप लगाया कि सऊदी अरब ने बेजोस का स्मार्टफोन हैक किया और फिर गैरकानूनी तरीके से उनके विवाहेतर संबंध की खबर की जानकारी एक मीडिया कंपनी के साथ साझा की...

विदेश IANS|
Close
Search

सऊदी अरब ने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का स्मार्टफोन किया हैक : सुरक्षा प्रमुख

अमेजोन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस के लिए काम करने वाले सुरक्षा अधिकारी ने आरोप लगाया कि सऊदी अरब ने बेजोस का स्मार्टफोन हैक किया और फिर गैरकानूनी तरीके से उनके विवाहेतर संबंध की खबर की जानकारी एक मीडिया कंपनी के साथ साझा की...

विदेश IANS|
सऊदी अरब ने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस का स्मार्टफोन किया हैक : सुरक्षा प्रमुख
जेफ बेजोस, (Photo Credit: Gettty Images)

वाशिंगटन: अमेजन (Amazon) के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के लिए काम करने वाले सुरक्षा अधिकारी ने आरोप लगाया कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने बेजोस का स्मार्टफोन हैक किया और फिर गैरकानूनी तरीके से उनके विवाहेतर संबंध की खबर की जानकारी एक मीडिया कंपनी के साथ साझा की. 'द डेली बिट्स' में शनिवार को छपे एक आलेख में गाविन डी बेकर ने कहा कि इसका मकसद जेफ बेजोस को बदनाम करना था, क्योंकि 'द वाशिंगटन पोस्ट' (The Washington Post) के मालिक बेजोस ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बारे में खबरें चलाई थीं.

बेकर ने कहा, "हमारी छानबीन में पता चला है कि सऊदी के पास बेजोस के फोन की जानकारी थी, जिससे उन्हें उनसे जुड़ी निजी जानकारियों का पता चला." 'द नेशनल एनक्वायरी' ने पिछले साल अक्टूबर में इस खबर को सार्वजनिक किया था, जिसमें जेफ द्वारा टीवी एंकर लॉरेन सैनचीस को भेजे गए संदेश शामिल थे. बेकर ने जो जांच की, उसमें कई मध्यपूर्व के कई जानकार, मुखबिर और वे लोग शामिल रहे, जो सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के करीबी हैं.

यह भी पढ़ें: अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस बने सबसे बड़े दानवीर, बिल गेट्स को पछाड़ बने नंबर वन

सऊदी पत्रकार खशोगी की तुर्की के सऊदी दूतावास में हत्या कर दी गई थी. बेकर ने लिखा कि कुछ अमेरिकी लोगों को इस बात से आश्र्चय हो सकता है कि सऊदी सरकार बेजोस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश तबसे कर रही थी, जबसे पत्रकार की हत्या की रिपोर्टिग शुरू हुई थी. फरवरी के अपने एक पोस्ट में बेजो ने नेशनल एनक्वायरी पर ब्लैकमेल करने और वसूली के आरोप लगाए थे.

बेजोस ने कहा था, "वसूली और ब्लैकमेल होने की बजाय मैंने तथ्यों को सामने आने देने का फैसला किया." उन्होंने नेशनल एनक्वायरी के बड़े अधिकारियों पर भी कई आरोप लगाए थे. बेजोस और उनकी पत्नी शादी के 25 साल बाद अब तलाक ले रहे हैं.

वाशिंगटन: अमेजन (Amazon) के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के लिए काम करने वाले सुरक्षा अधिकारी ने आरोप लगाया कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने बेजोस का स्मार्टफोन हैक किया और फिर गैरकानूनी तरीके से उनके विवाहेतर संबंध की खबर की जानकारी एक मीडिया कंपनी के साथ साझा की. 'द डेली बिट्स' में शनिवार को छपे एक आलेख में गाविन डी बेकर ने कहा कि इसका मकसद जेफ बेजोस को बदनाम करना था, क्योंकि 'द वाशिंगटन पोस्ट' (The Washington Post) के मालिक बेजोस ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बारे में खबरें चलाई थीं.

बेकर ने कहा, "हमारी छानबीन में पता चला है कि सऊदी के पास बेजोस के फोन की जानकारी थी, जिससे उन्हें उनसे जुड़ी निजी जानकारियों का पता चला." 'द नेशनल एनक्वायरी' ने पिछले साल अक्टूबर में इस खबर को सार्वजनिक किया था, जिसमें जेफ द्वारा टीवी एंकर लॉरेन सैनचीस को भेजे गए संदेश शामिल थे. बेकर ने जो जांच की, उसमें कई मध्यपूर्व के कई जानकार, मुखबिर और वे लोग शामिल रहे, जो सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के करीबी हैं.

यह भी पढ़ें: अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस बने सबसे बड़े दानवीर, बिल गेट्स को पछाड़ बने नंबर वन

सऊदी पत्रकार खशोगी की तुर्की के सऊदी दूतावास में हत्या कर दी गई थी. बेकर ने लिखा कि कुछ अमेरिकी लोगों को इस बात से आश्र्चय हो सकता है कि सऊदी सरकार बेजोस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश तबसे कर रही थी, जबसे पत्रकार की हत्या की रिपोर्टिग शुरू हुई थी. फरवरी के अपने एक पोस्ट में बेजो ने नेशनल एनक्वायरी पर ब्लैकमेल करने और वसूली के आरोप लगाए थे.

बेजोस ने कहा था, "वसूली और ब्लैकमेल होने की बजाय मैंने तथ्यों को सामने आने देने का फैसला किया." उन्होंने नेशनल एनक्वायरी के बड़े अधिकारियों पर भी कई आरोप लगाए थे. बेजोस और उनकी पत्नी शादी के 25 साल बाद अब तलाक ले रहे हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot