October 2023 Gaza−Israel Conflict: इजरायल पर फिलिस्तान के आतंकी संगठन हमास ने हमला कर दिया, जिस पर दुनियाभर के नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े देशों के नेताओं ने इजरायल का समर्थन किया है. वहीं ईरान ने हमास को इस हमले के लिए बधाई दी है. कतर और पाकिस्तान ने हमास के इस हमले का खुलकर समर्थन किया है.
पीएम मोदी ने लिखा, "इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं." Israeli Strikes On Gaza: इजरायल ने गाजा पर बरसाए मिसाइल, अब तक 200 लोगों की मौत, 1610 घायल
Deeply shocked by the news of terrorist attacks in Israel. Our thoughts and prayers are with the innocent victims and their families. We stand in solidarity with Israel at this difficult hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 7, 2023
कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि फिलिस्तीनी लोगों के साथ बढ़ती हिंसा के लिए अकेले इजरायल जिम्मेदार है. कतर दोनों देशों से संयम बरतने का आह्वान करता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल को गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ असंगत युद्ध शुरू करने के बहाने के रूप में इन घटनाओं का उपयोग करने से रोकने का आह्वान करता है.
Statement | Qatar Expresses Concern over the Developments in Gaza Strip and Calls for De-escalation#MOFAQatar pic.twitter.com/QtoyaFDnRw
— Ministry of Foreign Affairs - Qatar (@MofaQatar_EN) October 7, 2023
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इजरायल के राष्ट्रपति हर्ज़ोग और प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की. उन्होंने लिखा, "मैं गाजा द्वारा इजरायल, उसके सैनिकों और उसके लोगों पर किए गए हमलों की निंदा करता हूं. फ्रांस इजरायल और इजरायलियों के साथ एकजुटता से खड़ा है. उनकी सुरक्षा और खुद की रक्षा करने के उनके अधिकार के लिए प्रतिबद्ध है."
I have spoken to President Herzog and Prime Minister Netanyahu.
I condemn the attacks carried out from Gaza on Israel, its soldiers and its people.
France stands in solidarity with Israel and the Israelis, committed to their security and their right to defend themselves.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) October 7, 2023
ईरान के प्रमुख अली खामेनेई के एक सलाहकार ने इजरायल पर हमला करने के लिए फिलिस्तीनी लड़ाकों को बधाई दी. याह्या रहीम सफवी के हवाले से कहा गया है, "हम फिलिस्तीनी लड़ाकों को बधाई देते हैं. हम फिलिस्तीन और यरुशलम की आजादी तक फिलिस्तीनी लड़ाकों के साथ खड़े रहेंगे."
अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III ने कहा इजरायल की अपनी रक्षा के अधिकार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट बनी हुई है. आने वाले दिनों में रक्षा विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि इजरायल के पास अपनी रक्षा करने और नागरिकों को अंधाधुंध हिंसा और आतंकवाद से बचाने के लिए आवश्यक सब कुछ है.
We unequivocally condemn the appalling attacks by Hamas terrorists against Israel. We stand in solidarity with the government and people of Israel and extend our condolences for the Israeli lives lost in these attacks.
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) October 7, 2023
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, "इजरायल में हुए आतंकी हमले में अपने रिश्तेदारों या करीबी लोगों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. हमें विश्वास है कि व्यवस्था बहाल होगी और आतंकवादी पराजित होंगे. दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह हमेशा एक अपराध है.
Horrible news from Israel. My condolences go out to everyone who lost relatives or close ones in the terrorist attack. We have faith that order will be restored and terrorists will be defeated.
Terror should have no place in the world, because it is always a crime, not just…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) October 7, 2023
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, "इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं. इजरायल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है. हम इज़रायली अधिकारियों के संपर्क में हैं."
I am shocked by this morning's attacks by Hamas terrorists against Israeli citizens.
Israel has an absolute right to defend itself.
We're in contact with Israeli authorities, and British nationals in Israel should follow travel advice.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) October 7, 2023
हिंसा के ये कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य: कनाडा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिखा, "कनाडा इजरायल के खिलाफ मौजूदा आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता है. हिंसा के ये कृत्य पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं. हम इजरायल के साथ खड़े हैं और उसके अपनी रक्षा के अधिकार का पूरा समर्थन करते हैं."
Canada strongly condemns the current terrorist attacks against Israel. These acts of violence are completely unacceptable. We stand with Israel and fully support its right to defend itself. Our thoughts are with everyone affected by this. Civilian life must be protected.— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) October 7, 2023
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "इजरायल के अवैध कब्जे को खत्म करना, फिलिस्तीनी भूमि पर बस्ती का विस्तार और निर्दोष फिलिस्तीनियों के खिलाफ उत्पीड़न क्षेत्र में शांति, न्याय और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण हैं. मैं आज की घटनाओं से आश्चर्यचकित नहीं हूं. जब इजरायल फिलिस्तीनियों को आत्मनिर्णय और राज्य का दर्जा पाने के उनके वैध अधिकार से वंचित करता रहेगा तो कोई और क्या उम्मीद कर सकता है? रोज के उकसावों, कब्ज़ा करने वाली सेनाओं और बसने वालों के हमलों और अल-अक्सा मस्जिद और ईसाई धर्म और इस्लाम के अन्य पवित्र स्थलों पर छापे के बाद और क्या?"
Ending Israel's illegal occupation, settlement expansion on Palestinian land, and oppression against innocent Palestinians are key for peace, justice, and prosperity in the region. I am not surprised by today's events. What else can one expect when Israel continues to deny…
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) October 7, 2023
उन्होंने कहा कि दुनिया को यह समझना चाहिए कि टिकाऊ शांति के लिए आवश्यक है: फिलिस्तीनी भूमि पर कब्जे को समाप्त करना, पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी के रूप में फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देना, और फिलिस्तीनियों की स्वतंत्रता और संप्रभुता के अधिकार को बरकरार रखना.