
Sunita Williams' Return: नासा का क्रू-10 मिशन पूरी तरह सफल रहा है. क्रू-10 के नए सदस्यों ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचकर विलियम्स और विल्मोर से सभी जरूरी प्रक्रियाएं सीखनी शुरू कर दी हैं. क्रू-10 के ISS पहुंचते ही बुच विल्मोर ने हैच खोला और उनका स्वागत करने के लिए घंटी बजाई. इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर इस ऐतिहासिक पल का जश्न मनाया. इस मिशन के सफल होने के साथ ही सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को वापस घर लाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.
दोनों अंतरिक्ष यात्री जून से ही इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे हुए थे, लेकिन अब उनके लौटने का समय आ गया है.
ये भी पढें: अंतरिक्ष से लौटने के बाद हड्डियों की कमजोरी से जूझेंगी सुनीता विलियम्सस, धरती पर इन परेशानियों से होगा सामना
क्रू-10 ने ISS पर संभाली कमान
Watch the @SpaceX #Crew10 members enter the space station and join the Exp 72 crew for a long-duration space research mission. https://t.co/WHpxBz51Ts https://t.co/WHpxBz51Ts
— International Space Station (@Space_Station) March 16, 2025
Crew-10 की जिम्मेदारी
Crew-10 मिशन का स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल रविवार रात 12:05 बजे (EST) ISS से जुड़ गया था. यह लॉन्च कई महीनों की देरी के बाद हुआ, क्योंकि नासा को जरूरी बैटरी रिपेयर करने की जरूरत थी. इस मिशन में चार नए अंतरिक्ष यात्री, एनी मैकक्लेन और निकोल अयर्स (नासा), ताकुया ओनिशी (जापान), और किरिल पेस्कोव (रूस) शामिल हैं. अब ये टीम ISS की कमान संभालेगी, ताकि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अपनी वापसी की तैयारी कर सकें.
9 महीने बाद घर वापसी की तैयारी
Crew-10 के आने के बाद ISS पर कुल 11 अंतरिक्ष यात्री मौजूद हैं, लेकिन जल्द ही सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर Crew-9 के अन्य सदस्यों, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रूसी कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव के साथ धरती की ओर लौटेंगे. इस सफर के लिए स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल पहले से ही तैयार है, और 19 मार्च से पहले उनकी वापसी तय मानी जा रही है.
कैसा रहेगा वापसी का सफर?
अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के बाद धरती पर लौटने की प्रक्रिया आसान नहीं होती. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को कई मेडिकल जांचों से गुजरना होगा, क्योंकि माइक्रोग्रैविटी में महीनों बिताने के बाद शरीर को वापस सामान्य होने में समय लगता है. आमतौर पर अंतरिक्ष यात्रियों को चक्कर, मतली और मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होती है, इसलिए नासा उनकी सेहत पर कड़ी नजर रखेगा.
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के लिए यह मिशन किसी परीक्षा से कम नहीं था. कई महीनों तक वापसी में देरी के बाद आखिरकार वे घर लौट रहे हैं. यह सफर उनके धैर्य और साहस का उदाहरण बन गया है. अब पूरी दुनिया उनकी सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रही है.