PAK vs SL 2025 Final, Rawalpindi Weather & Pitch Report: रावलपिंडी में बारिश बिगाड़ेगी खेल या खिलाड़ी मचाएगा तांडव, जानिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम

Pakistan National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team, Rawalpindi Weather & Pitch Report: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पाकिस्तान टी20आई त्रिकोणीय सीरीज़ 2025 का फाइनल मुकाबला रावलपिंडी(Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पाकिस्तान पिछली रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका से मिली करीबी हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगा. यही टीम पाकिस्तान का फाइनल में भी सामना करने वाली है, इसलिए यह मुकाबला मेज़बानों के लिए मानसिक रूप से भी अहम होगा. पिछली हार की बड़ी वजह पाकिस्तान के शीर्ष तीन बल्लेबाज़ों का असफल होना रहा, क्योंकि पहले छह ओवरों में विकेटों की कमी ने टीम को दबाव में ला दिया. ऐसे में पाकिस्तान चाहेगा कि उसके टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ शुरुआत से ही मजबूत आधार बनाएं और टीम को जीत की पटरी पर वापस ले जाएं. पाकिस्तान बनाम श्रीलंका ट्राई टी20 सीरीज़ के फाइनल में होगा रोमांचक मुकाबला, जानिए हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

वहीं श्रीलंका की बात करें तो उन्होंने त्रिकोणीय सीरीज़ की बेहद खराब शुरुआत के बाद सही समय पर लय हासिल कर ली है. लगातार दो बड़े अंतर की हार झेलने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की और अब फाइनल में उतरते समय आत्मविश्वास से भरी हुई दिखेगी. मेहमान टीम चाहेगी कि वे फाइनल में मौके को हाथ से न जाने दें, क्योंकि उन्हें पता है कि पाकिस्तान के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो बल्ले, गेंद और फील्डिंग तीनों विभागों में मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

रावलपिंडी का मौसम रिपोर्ट(Rawalpindi Weather Report)

रावलपिंडी में खेले जाने वाले पाकिस्तान T20I ट्राई-सीरीज़ 2025 के फाइनल मुकाबले के दौरान मौसम की स्थिति बेहद अनिश्चित और अनुकूल नहीं दिख रही है. मैच के दिन तापमान लगभग 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि हवा की रफ्तार तेज़ रहने के साथ आर्द्रता भी काफ़ी अधिक (90% से ऊपर) रहने वाली है. सबसे बड़ी चिंता बारिश की है, क्योंकि पूरे मैच के दौरान वर्षा की संभावना काफ़ी ज़्यादा बताई जा रही है, जिससे ओवरों में कटौती, डकवर्थ-लुईस नियम और बीच-बीच में खेल रुकने जैसी स्थितियां पैदा हो सकती हैं. इस तरह के हालात में टॉस जीतने वाली टीम के लिए मौसम और कंडीशंस को ध्यान में रखकर ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी का फैसला लेना बेहद ज़रूरी हो जाएगा.

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट(Rawalpindi Cricket Stadium Pitch Report)

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर बैलेंस्ड मानी जाती है, जहाँ बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मौके मिलते हैं, लेकिन हल्की नमी और बादलों की मौजूदगी से शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग और सीम मूवमेंट मिल सकता है. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 140–155 रन के बीच देखा गया है, जबकि कई मौकों पर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली टीमें ज्यादा रही हैं, इसलिए ड्यू और मौसम को ध्यान में रखकर चेज़ करना फायदेमंद हो सकता है. सतह पर शुरुआती ओवरों में बाउंस और कैरी अच्छी रहती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर भी मिडिल ओवर्स में खेल पर पकड़ बना सकते हैं, जिससे बल्लेबाजों को शॉट सिलेक्शन में सतर्क रहना होगा.