Where To Watch India National Cricket Team vs England National Cricket Team Match Live Telecast: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का चौथा मुकाबला 23 जुलाई (बुधवार) से मैनचेस्टर(Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड(Emirates Old Trafford) में खेला जा रहा हैं. जिसके चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 63 ओवर में दो विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 87 रन और शुभमन गिल 78 रन बनाकर नाबाद लौटे. टीम इंडिया अब भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है. दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही, जब बिना कोई रन बनाए दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. लेकिन इसके बाद राहुल और गिल ने पारी को संभालते हुए शानदार शतकीय साझेदारी की. चौथे दिन का खेल खत्म, एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचक बने केएल राहुल और शुभमन गिल; यहां देखें स्कोरकार्ड
इससे पहले, इंग्लैंड की पहली पारी 157.1 ओवर में 669 रन पर सिमटी. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 150 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रनों की शानदार पारियां खेलीं. टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए, जबकि बुमराह और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलता मिली. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी.
टीम इंडिया की पहली पारी में साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 61 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों का योगदान दिया. भारत की पूरी पारी 114.1 ओवर में 358 रन पर सिमटी. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने पांच और जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट झटके. अब मैच का पांचवां दिन बेहद रोमांचक होने वाला है, जहां भारत की उम्मीदें राहुल और गिल पर टिकी होंगी.













QuickLY