मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना, जिसने कतर 2022 में लियोनेल मेसी की अगुआई में खिताब जीता था, अपने खिताब की रक्षा के इरादे से उतरेंगे. वहीं इस बार के संस्करण में कई नए चेहरे भी दिखेंगे. केप वर्डे, कुराकाओ, जॉर्डन और उज्बेकिस्तान पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल्स में भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 11 जून को मेक्सिको में और समापन 19 जुलाई को अमेरिका में होगी.
...