
India's Got Latent Show: फेमस यूट्यूबर समय रैना के शो 'India’s Got Latent' का नया एपिसोड विवादों में घिर गया है. इस एपिसोड में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बवाल मचा हुआ है. खासतौर पर रनवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) की बातों ने इस विवाद को जन्म दिया, लेकिन अपूर्वा मुखीजा (Ranveer Allahbadia- The Rebel Kid) की टिप्पणियां भी सवालों के घेरे में हैं. कुछ लोगों ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है.
'इन फर्जी कंटेंट क्रिएटर्स की सदस्यता खत्म करें'
(चेतावनी: वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, दर्शक इसे अपने विवेक से देखें)
Thread 🚨🚨🚨🧵
Please unsubscribe these infamous content creators: Ashish Chanchlani, Jaspreet Singh, Apoorva Mukhija, and Beer Biceps podcaster Ranveer Allahbadia
You can see the reactions from all quarters for their vulgarity👇
" In a recent episode, Ranveer Allahbadia made… pic.twitter.com/ifGj0Psdp4
— Ashwini Roopesh (@AshwiniRoopesh) February 11, 2025
'उनके माता-पिता ने क्या सोचा होगा?'
(चेतावनी: वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, दर्शक इसे अपने विवेक से देखें)
Apoorva Mukhija sitting next to #RanvirAllahbadia and #samayraina is saying such vulgar things in the comedyshow😡😡😡
What would their parents have thought about #ApoorvaMukhija when they saw this show?
What would u like to say about such a cheap girl? pic.twitter.com/iFuHk93U78
— 𝒴𝒶𝓈𝒽𝒾𝒾 🎀 (@Yashiii01) February 11, 2025
'अपूर्वा मुखीजा के खिलाफ भी FIR हो'
(चेतावनी: वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, दर्शक इसे अपने विवेक से देखें)
FIR against Apoorva Mukhija as well.. Mukhija, Yeh chapri type jokes apne family members ko sunao https://t.co/w71TXr31rU
— Venkat (Modi ka Parivaar) (@VenkatB88714787) February 11, 2025
कौन हैं Apoorva Mukhija?
अपूर्वा मुखीजा एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. **Forbes ने उन्हें टॉप 100 डिजिटल स्टार्स की सूची में शामिल किया है. दिल्ली में पली-बढ़ी 24 वर्षीय अपूर्वा ने Manipal University, Jaipur से B.Tech (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) किया है. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान उनके मजेदार स्किट्स वायरल हुए, जिससे वे फेमस हो गईं. बाद में उन्होंने टीवी विज्ञापनों और ऑनलाइन शोज में भी काम किया.
Nike, Amazon, Meta, Maybelline, Swiggy जैसे ब्रांड्स के साथ भी उन्होंने पार्टनरशिप की है. इंफ्लुएंसर बनने से पहले वह वेब डेवलपर, मार्केटिंग इंटर्न और सेल्स एनालिस्ट के रूप में भी काम कर चुकी हैं.
DTU में भी विवादों में आईं अपूर्वा मुखीजा
हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के Under 25 Summit में अपूर्वा मुखीजा एक और विवाद में फंस गईं. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब अपूर्वा स्टेज पर पहुंचीं, तो कुछ छात्रों ने उन्हें हैकल करना शुरू कर दिया. पहले तो उन्होंने इसे इग्नोर किया, लेकिन मामला तब बढ़ गया जब कुछ छात्रों ने उनके एक्स-बॉयफ्रेंड का नाम चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद अपूर्वा ने सामने खड़े एक छात्र को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि वह उनके सामने आकर बात करे. इसके बाद भीड़ में हंगामा मच गया और सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा.
बाद में अपूर्वा ने सोशल मीडिया पर उस छात्र को जवाब दिया, जिसमें उसने बताया कि उसे उनकी हाल की एक सोशल मीडिया पोस्ट से आपत्ति थी.
विवादों में बढ़ती अपूर्वा की मुश्किलें
पहले यूट्यूब शो 'India’s Got Latent' और अब DTU विवाद, अपूर्वा मुखीजा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.