Aadhaar card Photo Update: अगर आप भी अपने आधार कार्ड के पुराने फोटो को बदलना चाहते है? इस आसान ट्रिक्स को अपनाकर करिए अपडेट
Aadhar Card Photo Update

Aadhaar card Photo Update:  आज के समय में (Aadhaar Card) देश का सबसे जरूरी पहचान पत्र बन चुका है. बैंकिंग, मोबाइल सिम, सरकारी योजनाएं और कई सेवाओं के लिए आधार अनिवार्य है. लेकिन कई लोगों के आधार कार्ड में बचपन की फोटो लगी होने के कारण पहचान सत्यापन के दौरान समस्या खड़ी हो जाती है.जिन लोगों का बचपन  में आधार बना था, उनकी फोटो समय के साथ काफी बदल जाती है.

ऐसे में कई बार (Identity Verification) के दौरान असहज स्थिति बन जाती है. इस परेशानी से बचने के लिए आधार में फोटो अपडेट कराना जरूरी हो जाता है. ये भी पढ़े:PAN Aadhaar Linking Last Date: सिर्फ 23 दिन बचे…पैन-आधार लिंकिंग की डेडलाइन नजदीक, 31 दिसंबर 2025 है लास्ट डेट

युआईडीएआई देता है फोटो बदलने की सुविधा

आधार फोटो अपडेट करने की सुविधा (Unique Identification Authority of India – UIDAI) द्वारा दी जाती है. हालांकि, नाम, पता या मोबाइल नंबर की तरह फोटो अपडेट (Online) नहीं किया जा सकता. इसके लिए आपको खुद (Aadhaar Enrolment Centre) या (Aadhaar Service Centre) जाना होगा.

फोटो अपडेट कराने की प्रक्रिया

फोटो बदलने के लिए सबसे पहले (uidai.gov.in) वेबसाइट पर जाएं.

वहां (My Aadhaar) सेक्शन में जाकर (Enrolment / Update Form) डाउनलोड करें.

फॉर्म भरने के बाद नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं.

केंद्र पर होगी नई फोटो और बायोमेट्रिक प्रक्रिया

सेवा केंद्र पर अधिकारी आपकी जानकारी की जांच करेंगे. इसके बाद वहीं आपकी नई (Photograph) ली जाएगी और साथ में (Biometric Verification) जैसे आंखों की स्कैनिंग की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी.

कितनी लगेगी फीस

आधार फोटो अपडेट कराने के लिए ₹100 (Including GST) का शुल्क देना होता है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको (URN – Update Request Number) दिया जाएगा.

कब तक अपडेट होगी नई फोटो

आमतौर पर आधार में नई फोटो अपडेट होने में (30 से 90 दिन) का समय लग सकता है. इस दौरान आप (URN) की मदद से (UIDAI Website) पर अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं.

छोटी प्रक्रिया, बड़ी राहत

थोड़े से समय और मामूली शुल्क में आधार की फोटो अपडेट कराकर आप भविष्य में होने वाली कई परेशानियों से बच सकते हैं और आपकी पहचान भी पूरी तरह सटीक बनी रहेगी.