Fact Check: आयुष्मान स्कीम के नाम पर ठगी की कोशिश! वायरल 'हाई अलर्ट' लेटर निकला फर्जी, जानिए सच

Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक "हाई अलर्ट" नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को फर्जी सरकारी अधिकारियों से सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है. इस लेटर में दावा किया गया है कि कुछ लोग खुद को गृह मंत्रालय का अधिकारी बताकर आयुष्मान भारत योजना और जनगणना के नाम पर घरों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इस नोटिस में लिखा है कि ये ठग घर-घर जाकर सर्वे के बहाने जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और मौका मिलते ही चोरी कर रहे हैं.

लेटर का टाइटल है , "High alert to all flat/house owners, society safety alert try to safe"

ये भी पढें: Fact Check: एमएस धोनी ने किया आईपीएल से संन्यास का ऐलान? यहां जानें वायरल दावे की पूरी सच्चाई  

जानिए वायरल हो रहे 'हाई अलर्ट' नोटिस का सच

यह कोई सरकारी अलर्ट नहीं था

लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो पता चला कि यह कोई सरकारी अलर्ट नहीं था. BOOM की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह नोटिस दिल्ली की एक हाउसिंग सोसाइटी की प्रबंध समिति द्वारा केवल अपने निवासियों को जागरूक करने के उद्देश्य से जारी किया गया था.

सेंट्रल गवर्नमेंट सर्विस कोऑपरेटिव लैंड एंड ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड के सदस्यों ने खुद इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह नोटिस उनकी सोसायटी में रहने वाले लोगों को सचेत करने के लिए जारी किया गया था और यह कोई आधिकारिक सरकारी आदेश नहीं है.

सतर्क रहने की जरूरत

यानि, इस नोटिस को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन हां, सतर्क जरूर रहें. अगर कोई भी व्यक्ति खुद को सरकारी अधिकारी बताकर आपके घर आए और जानकारी मांगे, तो पहले उसकी आईडी जरूर चेक करें.

इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने के लिए आस-पास के लोगों को भी सतर्क करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें.