Bondi Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर हुई भीषण गोलीबारी के बीच एक शख्स ने जान जोखिम में डालकर जो किया, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक हमलावरों में से एक को काबू में करने वाला शख्स अहमद अल अहमद है, जो दो बच्चों का पिता और एक सामान्य दुकानदार है. घटना के दौरान अहमद ने निहत्थे होकर हमलावर से भिड़ने का फैसला किया और उसका हथियार छीनने की कोशिश की. इसी दौरान उन्हें दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
निहत्थे अहमद ने हमलावर से छीना हथियार
So Sad... https://t.co/po3kOJ3B6B
— Shivaji Mishra | शिवाजी मिश्र (@08febShivaji) December 14, 2025
परिवार ने की पुष्टि, बताया कैसे लिया फैसला
अहमद के रिश्तेदार मुस्तफा ने टीवी चैनल 7NEWS से बातचीत में पुष्टि की कि घायल शख्स उनका 43 वर्षीय कज़िन अहमद ही है. अस्पताल के बाहर खड़े होकर मुस्तफा ने बताया कि अहमद की हालत पर डॉक्टर लगातार नजर रखे हुए हैं और उन्हें सर्जरी के लिए तैयार किया गया था. उन्होंने कहा कि अहमद का किसी तरह का हथियारों से कोई लेना-देना नहीं है और न ही उन्हें बंदूक चलाने का अनुभव है. वह सिर्फ वहां से गुजर रहे थे, लेकिन हालात देखकर उन्होंने पीछे हटने के बजाय हस्तक्षेप करने का फैसला किया.
दर्जनों जानें बचाने में अहम भूमिका
परिजनों और स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर अहमद ने उस वक्त हिम्मत न दिखाई होती तो नुकसान और बड़ा हो सकता था. मुस्तफा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अहमद की वजह से कई मासूम लोगों की जान बची. उन्होंने भावुक होकर कहा कि अहमद हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए हीरो हैं और हम दुआ कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं.
हमले में 12 की मौत, जांच जारी
रविवार को हुई इस सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 29 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक यह हमला हनुक्का पर्व से जुड़े एक कार्यक्रम को निशाना बनाकर किया गया था. इस हमले में एक हमलावर की भी मौत हुई है और दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. शुरुआती रिपोर्ट्स में तीन हमलावरों की बात सामने आई है.
हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान और उनके मकसद को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई राजनीतिक नेताओं ने इसे आतंकी हमला बताया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल खतरा टल चुका है और जांच जारी है.













QuickLY