VIDEO: सड़क पर तलवार का डर दिखाकर लूट की कोशिश, महिला ने दिया बहादुरी का परिचय, लुधियाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Attempted robbery of women (Credit-@MdIsmailKhankh)

Ludhiana News: पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) शहर में शुक्रवार शाम दो महिलाओं ने बहादुरी दिखाते हुए स्नैचिंग की कोशिश को नाकाम कर दिया. बाइक पर आए बदमाशों ने महिलाओं से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके और मौके से भाग खड़े हुए. पूरी घटना सीसीटीवी  (CCTV Footage) में कैद हो गई है.जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को दो महिलाएं स्कूटी (Activa Scooter) पर जा रही थीं. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे और रास्ता रोक लिया. पीछे बैठे युवक ने अचानक महिला चालक का बैग खींचने की कोशिश की.

इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @MdIsmailKhankh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Chain Snatching In Ghaziabad: दिनदहाड़े महिला के गले से बाइकसवार बदमाशों ने छीनी चेन, गाजियाबाद का वीडियो हुआ वायरल-Video

महिलाओं से बैग छिनने की कोशिश

बैग नहीं छीन पाए बदमाश

महिला के पास बैग (Crossbody Bag) था. बदमाश ने बैग की स्ट्रैप खींची, लेकिन एक तरफ से स्ट्रैप टूट जाने के कारण बैग उसके हाथ नहीं लगा. संतुलन बिगड़ने पर महिला स्कूटर से उतर गई, लेकिन उसने अपना बैग बचा लिया.

तेज हथियार दिखाकर डराने की कोशिश

सीसीटीवी (CCTV) में दिख रहा है कि स्नैचर बाइक से उतरकर हाथ में तलवार (Sword) लेकर महिलाओं को डराने की कोशिश करता है. हालांकि महिला चालक तुरंत स्कूटर छोड़कर पीछे हट गई, जबकि दूसरी महिला ने भी खुद को संभालते हुए मुकाबला किया.महिलाओं के विरोध और शोर के चलते बदमाश घबरा गए और कुछ ही सेकंड में बाइक लेकर मौके से भाग निकले. पूरी घटना एक मिनट से भी कम समय में घटित हुई.

पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) नेसीसीटीवी  (CCTV Footage) के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है. फिलहाल कोई लिखित  शिकायत (Complaint) दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस ने मामले का संज्ञान (Cognisance) लेते हुए लोगों से जानकारी देने की अपील की है.