IPL 2026 Auction: घरेलू क्रिकेट से उभरते भारतीय अनकैप्ड सितारे, जो इस बार आईपीएल नीलामी में मचा सकते हैं धमाल, जानिए कौन बनेगा करोड़पति?
आईपीएल ट्रॉफी (Photo credits: X/@IPL)

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 ऑक्शन करीब है और हमेशा की तरह इस बार भी सभी फ्रेंचाइज़ी सिर्फ बड़े नामों पर निर्भर नहीं रहेंगी. घरेलू सर्किट में बीते एक साल में कई ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ी उभरे हैं, जिन्होंने अपनी निरंतरता, कौशल और टी20 प्रोफाइल से स्काउट्स का ध्यान खींचा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और राज्य स्तरीय टी20 लीगों ने कई नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सामने लाकर ऑक्शन की तस्वीर ही बदल दी है. नए-बॉल तेज़ गेंदबाज़ों से लेकर पावर-हिटिंग विकेटकीपर, स्पिन ऑलराउंडर और लेफ्ट-आर्म विकल्प इस बार ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों की एक मजबूत फौज दिखाई दे सकती है. जानिए ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और यूके में कहां और कैसे देखें आईपीएल मिनी ऑक्शन का लाइव प्रसारण

औक़िब नबी (जम्मू-कश्मीर, 29 वर्ष – राइट-आर्म फ़ास्ट बॉलर)

जम्मू-कश्मीर के औक़िब नबी इस समय देश के सबसे लगातार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ों में शामिल हैं. रणजी ट्रॉफी 2025-26 में उन्होंने सिर्फ पांच मैचों में 29 विकेट झटके हैं, जिसमें 7/24 का करियर बेस्ट भी शामिल है. उनकी स्विंग, लाइन-लेंथ और शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने की क्षमता उन्हें एक मज़बूत पावरप्ले विकल्प बनाती है. SMAT 2025 में 15 विकेट और दलीप ट्रॉफी में चार गेंदों पर चार विकेट लेकर उन्होंने स्काउट्स को प्रभावित किया है. उनकी सटीक गेंदबाज़ी उन्हें कई टीमों का लक्ष्य बना सकती है.

अशोक शर्मा (राजस्थान, 23 वर्ष – राइट-आर्म फ़ास्टर)

अशोक शर्मा इस घरेलू सीज़न की सबसे रोमांचक खोज हैं. SMAT 2025 में वह 8 मैचों में 20 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं. 140+ किमी/घंटा की मध्यम-तेज़ रफ्तार और लगातार स्ट्राइक करने की क्षमता उन्हें बेहद खास बनाती है. वह राजस्थान रॉयल्स और KKR के स्क्वॉड में रह चुके हैं, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला. 2025 के उनके प्रदर्शन से साफ है कि इस बार फ्रेंचाइज़ियां उन पर आक्रामक बोली लगा सकती हैं.

कार्तिक शर्मा (राजस्थान, 19 वर्ष – विकेटकीपर-बैटर, मिडिल ऑर्डर)

राजस्थान के युवा बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा शुरुआत से ही ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. रणजी डेब्यू पर शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में 445 रन, और SMAT में 162+ स्ट्राइक रेट दिखाता है कि वह एक तेज़तर्रार टी20 बल्लेबाज़ हैं. शेर-ए-पंजाब टी20 में 168 की स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाकर उन्होंने हाई-स्टैंडर्ड लीगों में भी अपनी क्षमता सिद्ध की. मिडिल ऑर्डर के लिए वह एक बेहतरीन भारतीय विकेटकीपर विकल्प हैं.

तुषार रैहेजा (तमिलनाडु, 24 वर्ष – विकेटकीपर-ओपनर)

TNPL ने कई सितारे दिए, और तुषार रैहेजा उनमें सबसे चमकीला नाम बनकर उभरे हैं. TNPL 2025 में उन्होंने 488 रन 61 की औसत और 185 की स्ट्राइक रेट से बनाए. फाइनल में 77 रन की मैच जिताऊ पारी के बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए. टॉप-ऑर्डर में तेज़ शुरुआत और विकेटकीपिंग की उपयोगिता उन्हें ऑक्शन में बेहद आकर्षक विकल्प बनाती है.

अभिषेक पाठक (मध्य प्रदेश, 28 वर्ष – विकेटकीपर-ओपनर)

MPPL 2025 में अभिषेक पाठक ने 250+ स्ट्राइक रेट के साथ 266 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था. हालांकि SMAT में उनका प्रदर्शन औसत रहा है, लेकिन राज्य लीगों में उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग क्षमता IPL टीमों की रुचि अवश्य बढ़ाएगी.

मंगेश यादव (मध्य प्रदेश, 23 वर्ष – लेफ्ट-आर्म ऑलराउंडर)

मंगेश यादव MPPL 2025 में 6 मैचों में 14 विकेट लेकर चमके. तीन बार चार-चार विकेट लेकर उन्होंने दिखाया कि उनकी लेफ्ट आर्म गेंदबाज़ी टी20 में कितना असर डाल सकती है. बैटिंग में भी उपयोगी, मंगेश अभी स्टेट टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, लेकिन IPL टीमें लेफ्ट-आर्म विकल्पों को हमेशा प्राथमिकता देती हैं.

नमन तिवारी (उत्तर प्रदेश, 20 वर्ष – लेफ्ट-आर्म फ़ास्ट बॉलर)

लखनऊ के नमन तिवारी 19 विकेट लेकर UPT20 2025 के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. 140 किमी/घंटा की रफ्तार, नई गेंद पर स्विंग और उम्र ये तीनों गुण उन्हें IPL स्काउट्स के रडार पर रखते हैं. U19 वर्ल्ड कप 2024 का अनुभव भी उनके प्रोफ़ाइल को मजबूत बनाता है। वह दुनिया का सबसे तेज़ गेंदबाज़ बनने का सपना रखते हैं. और उनकी शुरूआती रफ्तार उस दिशा में इशारा भी करती है.

प्रशांत वीर (उत्तर प्रदेश, 20 वर्ष – लेफ्ट-आर्म स्पिनर और मिडिल ऑर्डर हिटर)

प्रशांत वीर एक लचीला टी20 ऑलराउंडर है. मिडिल ओवर में कंट्रोल देने वाला स्पिनर और 150+ स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला बल्लेबाज़ है. UPT20 में 320 रन और 8 विकेट के बाद, SMAT 2025 में भी उन्होंने 169 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए. जिस तरह की बहुमुखी प्रतिभा IPL टीमें खोजती हैं, प्रशांत उनमें फिट बैठते हैं.

सलमान निज़ार (केरल, 28 वर्ष – लेफ्ट-हैंड बैटर, ऑफ-ब्रेक, फिनिशर)

केरल के अनुभवी बल्लेबाज़ सलमान निज़ार ने इस साल घरेलू क्रिकेट में जोरदार प्रदर्शन किया. रणजी ट्रॉफी में 628 रन और KCL में दो ओवर में 11 छक्के मारकर उन्होंने भारी चर्चा बटोरी. लगभग 200 स्ट्राइक रेट के साथ वह एक विस्फोटक फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. भले ही SMAT में उनका प्रदर्शन साधारण रहा हो, लेकिन उनकी पावर-हिटिंग फ्रेंचाइज़ियों को आकर्षित करेगी.

यश राज पुंजा (कर्नाटक, 19 वर्ष – लेग स्पिनर)

6 फुट 6 इंच लंबा यह युवा लेग स्पिनर महाराजा ट्रॉफी 2025 में 10 मैचों में 23 विकेट लेकर दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ बने. इयान बिशप ने भी उनकी प्रतिभा की सराहना की थी. ऊँची कद-काठी, बाउंस और टर्न उनकी स्पिनिंग क्षमताओं के अनोखे मिश्रण से वह ऑक्शन में बड़ा नाम बन सकते हैं.

अन्य खिलाड़ी जिन पर रहेगी नज़र

मैकनील नोरोन्हा, मनी ग्रेवाल, अर्पित राणा, पृथ्वी राज यारा, अखिल स्कारिया, राज लिम्बानी और सनी संधू जैसे कई अन्य खिलाड़ी भी बोली लगाने वाली फ्रेंचाइज़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.