Student Sudden Death: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के कोनासिमा (Konaseema District) से एक बेहद दुखद मामला सामने आया है. यहां एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा की स्कूल के अंदर ही अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना से स्कूल में अफरा-तफरी और शोक का माहौल बन गया.यह घटना रामचंद्रपुरम (Ramachandrapuram) के एक प्राइवेट स्कूल (Private School) में शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे हुई.
दूसरे पीरियड के दौरान 15 वर्षीय छात्रा बेंच पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी, तभी वह अचानक बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी. यह देखकर सहपाठी और शिक्षक घबरा गए. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @Bavazir_network नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Muzaffarnagar Shocker: तेज DJ की आवाज बनी जानलेवा, शादी की बारात देख रही 9वीं की छात्रा की हार्ट अटैक से हुई मौत, मुजफ्फरनगर में मची सनसनी
छात्रा की क्लासरूम में मौत
Class 10 Student Dies of Suspected #HeartAttack in #AndhraPradesh
A tragic incident was reported from Andhra Pradesh’s #KonaseemaDistrict, where a Class 10 student died of a suspected heart attack while attending classes. The incident occurred at a school in #Ramachandrapuram,… pic.twitter.com/VXImm2jhkh
— BNN Channel (@Bavazir_network) December 14, 2025
हॉस्पिटल लेकर जाने पर भी नहीं बची जान
स्कूल स्टाफ तुरंत छात्रा को नजदीकी हॉस्पिटल (Hospital) लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत (Brought Dead) घोषित कर दिया. प्रारंभिक मेडिकल जांच में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) बताई जा रही है.घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है, जिसमें छात्रा क्लास में ध्यान से बैठी नजर आती है और कुछ ही पलों में अचानक गिर जाती है. इस दृश्य को देखकर सहपाठियों और शिक्षकों को गहरा सदमा लगा.मृतक छात्रा की पहचान नल्लामिल्ली सिरी के रूप में हुई है. वह पसलापुड़ी गांव की निवासी थी. बेटी की असमय मौत से परिवार टूट गया है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला (Case Registered) कर लिया है. अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद होगी. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है.













QuickLY