Who is Nitin Nabin: बीजेपी संसदीय बोर्ड ने रविवार को अहम फैसला लेते हुए बिहार के कद्दावर नेता नीतीन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वे मौजूदा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे. नीतीन नवीन फिलहाल बिहार सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं और पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. इस फैसले को संगठन में नई ऊर्जा और युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
पीएम मोदी ने की तारीफ
नीतीन नवीन के चयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने लिखा कि नीतीन नवीन एक मेहनती और जमीनी नेता हैं, जिनके पास संगठन और शासन दोनों का अच्छा अनुभव है. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्होंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है और उनकी कार्यशैली सादगी भरी रही है. पीएम ने भरोसा जताया कि उनका जोश और समर्पण पार्टी को आने वाले समय में और मजबूत करेगा.
छात्र राजनीति से शिखर तक का सफर
नीतीन नवीन स्वर्गीय बीजेपी नेता नवीन किशोर सिन्हा के बेटे हैं. उन्होंने राजनीति की शुरुआत छात्र संगठन एबीवीपी से की थी. इसके बाद उन्होंने पटना बीजेपी संगठन में मजबूत पकड़ बनाई. साल 2010 में उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव जीता और तभी से लगातार बांकीपुर सीट से जीत दर्ज कर रहे हैं. शहरी विकास और आधारभूत ढांचे से जुड़े कामों में उनकी पहचान एक सक्रिय नेता के रूप में रही है.
युवा चेहरे पर बीजेपी का भरोसा
नीतीन नवीन ने युवा मोर्चा में भी अहम भूमिका निभाई है और हाल के वर्षों में उन्हें कई राज्यों में चुनावी जिम्मेदारियां सौंपी गईं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत के पीछे भी उनकी संगठनात्मक भूमिका को अहम माना जाता है. पार्टी में वे सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्षों में गिने जा रहे हैं. अनुभव और युवापन के इस मेल से बीजेपी को संगठनात्मक स्तर पर नई दिशा मिलने की उम्मीद है.













QuickLY