UPSC Introduced a 'Centre of Choice': यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने दिव्यांग (Persons with Benchmark Disabilities) अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा व्यवस्था को और अधिक सुविधाजनक बनाने का निर्णय लिया है.अब ऐसे उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में चुना गया परीक्षा केंद्र ही उपलब्ध कराया जाएगा.नई व्यवस्था सेंटर ऑफ़ चॉइस (Center of Choice) के तहत दिव्यांग (PWBD) उम्मीदवार अपनी पसंद का परीक्षा केंद्र चुन सकेंगे.
यूपीएससी ( UPSC) यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी दिव्यांग अभ्यर्थी को दूर-दराज के स्थान पर परीक्षा देने के लिए मजबूर न होना पड़े. ये भी पढ़े:UPSC Civil Services 2024 Final Results: यूपीएससी जल्द जारी करेगा सिविल सर्विस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट, upsc.gov.in पर करें चेक
अतिरिक्त सीटों की होगी व्यवस्था
आयोग के अनुसार, सभी परीक्षा केंद्रों की मौजूदा क्षमता का पहले उपयोग किया जाएगा. यदि किसी केंद्र की सीटें Non-PWBD उम्मीदवारों के लिए भर जाती हैं, तब भी दिव्यांग (PWBD) उम्मीदवारों के लिए वहां अतिरिक्त क्षमता बनाई जाएगी ताकि उन्हें वंचित न किया जाए.
भीड़ वाले शहरों में राहत
यूपीएससी (UPSC) चेयरमैन डॉ.अजय कुमार ने बताया कि पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों में यह सामने आया है कि दिल्ली, पटना, कटक और लखनऊ जैसे शहरों में परीक्षा केंद्र जल्दी फुल हो जाते हैं.नई प्रणाली से दिव्यांग (PWBD) उम्मीदवारों को इन शहरों में भी आसानी से केंद्र मिल सकेगा.
परीक्षा प्रणाली होगी अधिक समावेशी
इस फैसले को दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है. इससे यूपीएससी ( UPSC) परीक्षाएं और अधिक Accessible, Inclusive और Candidate-Friendly बनेंगी, जिससे अभ्यर्थियों को बेहतर अनुभव मिलेगा.













QuickLY