Deoria Road Accident: बाइक सवार को पीछे से कार ने मारी टक्कर, गिरने पर दूसरी गाड़ी ने उड़ाया, बच्चा और शख्स हुए घायल, देवरिया में भीषण सड़क हादसा: VIDEO
Representational Image | ANI

Deoria Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिले (Deoria District)में शनिवार को एक बेहद भयावह सड़क दुर्घटना सामने आई. बैतालपुर इलाके में NH-727A (National Highway) पर बाइक सवार पिता और बेटे को पहले एक कार ने टक्कर मारी और फिर दूसरी कार ने उन्हें बाइक समेत रौंद दिया. यह खौफनाक घटना पास लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.जानकारी के अनुसार, राजीव प्रसाद अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ बाइक से बैतालपुर की ओर जा रहे थे.

डिवाइडर कट के पास अचानक एक तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही पिता-पुत्र सड़क पर गिर पड़े. इस हादसे का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Deoria Road Accident: सड़क पार कर रही थी महिला, तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर, देवरिया में भीषण एक्सीडेंट: VIDEO

बाइक सवार को मारी टक्कर

गिरने के बाद दूसरी कार ने मारी टक्कर

इसी दौरान पीछे से आ रही काले रंग की क्रेटा (Creta Car) ने सड़क पर गिरे दोनों लोगों को बाइक समेत कुचल दिया और बिना रुके मौके से फरार हो गई. चंद सेकंड में यह पूरी घटना घटित हो गई, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए.हादसे का पूरा दृश्य पास लगे सीसीटीवी (CCTV Footage) में साफ नजर आ रहा है. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद के लिए एम्बुलेंस (Ambulance) को सूचना दी.इस दर्दनाक हादसे में राजीव प्रसाद के पैर में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है, जबकि उनका 12 वर्षीय बेटा भी बुरी तरह घायल है. दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है.

पुलिस सीसीटीवी के सहारे तलाश में जुटी

गौरीबाजार थाने के प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है,हालांकि पुलिस (Police) सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों वाहनों की पहचान कर रही है और फरार चालकों की तलाश जारी है.