Bondi Beach Shootout: सिडनी के बोंडी बीच पर हुए आतंकवादी हमले में बाल-बाल बचे माइकल वॉन, सोशल मीडिया पर बताई दिल दहलाने वाली आपबीती
माइकल वॉन (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Bondi Beach Shootout:ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित प्रसिद्ध बॉन्डाई बीच पर 14 दिसंबर(रविवार) को हुए भीषण आतंकी हमले में पूर्व इंग्लैंड कप्तान और मशहूर कमेंटेटर माइकल वॉन बाल-बाल बच गए. इस घटना में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए, जिसे हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में हुई सबसे घातक शूटिंग घटनाओं में से एक बताया जा रहा है. वॉन इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में एशेज 2025-26 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. हमले के वक्त माइकल वॉन बॉन्डाई में ही मौजूद थे. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि हमले के दौरान वह एक रेस्टोरेंट के अंदर “लॉक” कर दिए गए थे. उन्होंने बताया कि यह अनुभव बेहद डरावना था, लेकिन अब वह अपने घर सुरक्षित पहुंच चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई हीरो ने हथियार छीनकर हमलावर को दबोचा, सिडनी आतंक हमले में 12 की मौत, देखें वीडियो

माइकल वॉन ने सुनाया अपना अनुभव

वॉन ने लिखा: Bondi में एक रेस्टोरेंट में बंद होना बेहद डरावना था…अब घर सुरक्षित पहुंच गया हूँ. आपातकालीन सेवाओं और उस बहादुर व्यक्ति का धन्यवाद, जिसने आतंकी का सामना किया…मेरी संवेदनाएँ उन सभी के साथ हैं जो इस घटना से प्रभावित हुए हैं.”

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बॉन्डाई बीच पर हनुक्का समारोह के दौरान दो सशस्त्र हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. ऑस्ट्रेलियन यहूदी एसोसिएशन ने इसे ऑस्ट्रेलिया की यहूदी समुदाय पर हमला करार दिया है. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थानीय नागरिक ने बहादुरी दिखाते हुए एक हमलावर को निहत्था कर दिया, जिससे और बड़ी त्रासदी टल सकती थी.

घटना के बाद वॉन का अगला कदम

माइकल वॉन, जो हमले के बाद बेहद विचलित नज़र आए, फिलहाल सुरक्षित हैं. वह अब एडिलेड के लिए रवाना होंगे, जहां 17 से 21 दिसंबर के बीच एशेज 2025-26 का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. बॉन्डाई बीच का यह हमला न केवल शहर बल्कि पूरी दुनिया के लिए सदमे की घटना है. माइकल वॉन की सुरक्षित वापसी राहत की खबर है, लेकिन इस दुखद घटना के घाव लंबे समय तक याद रखे जाएंगे.