India National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ (T20 Series) का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर (रविवार) को धर्मशाला (Dharamsala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA Stadium) में खेला जा रहा हैं. जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को मात्र 117 रन पर ऑलआउट कर शानदार प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनने का फैसला भारतीय टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ, क्योंकि शुरुआत से ही गेंदबाज़ों ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाकर रखा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, टी20I में 100 विकेट लेने वाले बने तीसरे भारतीय
दक्षिण अफ्रीका की पारी बेहद खराब रही, जहां शुरुआती दो ओवरों में ही दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट गए. रीज़ा हेंड्रिक्स बिना रन बनाए LBW हुए और क्विंटन डी कॉक सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भी विकेटों का गिरना जारी रहा और टीम 3 ओवर के भीतर 7/3 पर संघर्ष करती दिखी. हालांकि कप्तान ऐडन मार्कराम ने शानदार संघर्ष करते हुए 61 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज़ का साथ न मिलने के कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी.दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए मार्कराम (61) और फरेरा (20) ही कुछ देर तक टिक सके. बाकी बल्लेबाज़ भारतीय गेंदबाज़ी अटैक के सामने संघर्ष करते नजर आए. 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर अफ्रीकी टीम 117 के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई.
भारतीय गेंदबाज़ों ने पूरे मैच में बेहतरीन लाइन-लेंथ बनाए रखी. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट चटकाए और पावरप्ले में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी. हर्षित राणा ने भी दो अहम विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती सबसे किफायती रहे, जिन्होंने 4 ओवर में केवल 11 रन देकर दो विकेट लिए. स्पिन विभाग में कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर अफ्रीका की निचली क्रम को समेट दिया. शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट लेकर अफ्रीका की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया.













QuickLY