Delhi AQI Updates: दिल्ली की हवा सबसे जहरीली, सीजन का सबसे ऊंचा AQI; सांस लेना हुआ मुश्किल
Delhi AQI Today (Photo- ANI)

Delhi AQI Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को वायु प्रदूषण ने इस मौसम का सबसे खतरनाक स्तर छू लिया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक AQI बढ़कर 461 तक पहुंच गया, जो एक दिन पहले 432 था. हवा की गुणवत्ता लगातार ‘सीवियर’ श्रेणी में बनी हुई है, जिससे लोगों की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है.

ये भी पढें: Delhi Shocker: दिल्ली के मंदिर में दिनदहाड़े खूनखराबा.. पुजारी की पत्नी की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत

GRAP का सबसे सख्त चरण लागू

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP के तहत स्टेज IV लागू कर दिया है. इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के निर्माण और तोड़फोड़ कार्यों पर रोक लगा दी गई है. इससे पहले शनिवार को हालात बिगड़ने पर पूरे एनसीआर में GRAP का स्टेज III लागू किया गया था. प्रशासन का कहना है कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण प्रदूषण तेजी से बढ़ा है.

मौसम ने भी बढ़ाई परेशानी

रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम रहा. वहीं अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहा. शाम के समय हवा में नमी का स्तर 87 प्रतिशत तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले दिन मध्यम स्तर के कोहरे की संभावना जताई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं.

विशेषज्ञों ने उठाए सवाल

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा कदम केवल तात्कालिक राहत के लिए हैं. उनका मानना है कि जब तक नीतिगत स्तर पर ठोस फैसले नहीं लिए जाते, तब तक प्रदूषण से स्थायी निजात नहीं मिल सकती. बड़े पैमाने पर हो रहे निर्माण कार्य, संसाधनों की कमी और सरकारी एजेंसियों में स्टाफ की कमी को भी एक बड़ी वजह बताया जा रहा है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को घर से बाहर कम निकलने की सलाह दी है. प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि गैर-जरूरी यात्रा से बचें और नियमों का पालन करें. आने वाले दिनों में अगर मौसम ने साथ नहीं दिया तो दिल्ली की हवा और ज्यादा जहरीली हो सकती है.