Delhi Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई क्षेत्रों में 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. शनिवार की सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 388, अशोक विहार में 386, लोधी रोड में 349, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 366 दर्ज किया गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली एम्स और भजनपुरा के इलाके में भी एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली के एक स्थानीय नागिरक राहुल ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ सेग्वे के लिए आए थे. इसका मजा दोगुना हो जाता अगर प्रदूषण थोड़ा-सा कम होता. प्रदूषण की वजह से यहां पर सांस लेने में दिक्कत हो रही है और बच्ची को भी बीच-बीच में खांसी हो रही थी. बारिश के बाद थोड़ा फर्क पड़ा है लेकिन अभी भी बहुत प्रदूषण है.
#WATCH | The Air Quality Index (AQI) is in the 'Very Poor' category in Delhi as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
(Visuals from Barapullah, shot at 7:25 am) pic.twitter.com/NFtVJ5Vkn6
— ANI (@ANI) December 2, 2023
वहीं, अभिषेक नाम के एक एक स्थानीय नागिरक ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति खराब है. मगर सब जी रहे हैं तो जीना ही पड़ेगा. क्या करें.. उन्होंने बताया कि इस वायु प्रदूषण से सांस लेने में दिक्कत होती है और बाकी आगे जा कर पता चलेगा कि क्या-क्या दिक्क्त होती है सबके साथ.
#WATCH | Delhi: A local, Rahul Sachdeva says, "I came here with my daughter for segway. The fun would have doubled if the pollution was less. We are having breathing issues due to pollution. Children are coughing..." https://t.co/f1cvJ9YXRN pic.twitter.com/qZRDKFOIfh
— ANI (@ANI) December 2, 2023
The Air Quality Index (AQI) across Delhi dips into 'Very Poor' category in several areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Anand Vihar at 388, in Ashok Vihar at 386, in Lodhi Road at 349, in Jawaharlal Nehru Stadium at 366 pic.twitter.com/xYYtNBDw8h
— ANI (@ANI) December 2, 2023
बता दें कि पूर्वानुमान के अनुसार, दो से चार दिसंबर तक दिल्ली में प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर ही बना रहेगा. इसके बाद भी अगले छह दिन प्रदूषण का स्तर बेहद खराब ही रह सकता है. दिल्ली में मौसम के मिजाज की बात करें तो आईएमडी के अनुसार, दो से पांच दिसंबर तक हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.