PM Modi in Kuwait: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कुवैत, स्वागत में लगे मोदी-मोदी के जय-जयकार के नारे, देखें VIDEO
(Photo Credits @NDTV)

PM Modi in Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कुवैद के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री दिल्ली से रवाना होने के बाद शनिवार दोपहर कुवैत पहुंचे. प्रधानमंत्री के कुवैद पहुंचने पर पहले एयरपोर्ट जोरदार स्वागत हुआ. वहीं एयरपोर्ट होटल पहुंचने पर भारतीयों ने मोदी-मोदी के जय-जयकार के साथ स्वागत किया.

प्रधानमंत्री मोदी से गर्मजोशी से मिलने वालों में 101 वर्षीय मंगल सेन हांडा भी शामिल थे, जो भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के पूर्व अधिकारी हैं. वे अब कुवैत में रहते हैं और लगभग चार दशक पहले रिटायर्ड हुए थे. वह कुवैत, यूनाइटेड किंगडम, इराक, चीन, अर्जेंटीना और कंबोडिया में सेवा दे चुके हैं. पीएम मोदी ने न केवल हांडा के साथ अभिवादन किया, बल्कि उनके परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. यह भी पढ़े: PM Modi in Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे कुवैत, एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह हुआ जोरदार स्वागत, 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा, देखें VIDEO

कुवैत में पीएम मोदी का भव्य स्वागत:

पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. उम्मीद है कि यह यात्रा खाड़ी देशों के साथ भारत के करीबी रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाएगी

कुवैत का 43 वर्षों में किसी भारतीय पीएम का पहला दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा, 43 साल में इस खाड़ी देश कुवैत की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बन गए. वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने प्रस्थान वक्तव्य में कहा, "आज, मैं कुवैत राज्य के अमीर महामहिम शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं. हम कुवैत के साथ ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देते हैं. हम न केवल मजबूत व्यापारिक और ऊर्जा साझेदार हैं, बल्कि पश्चिम एशिया क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि में भी हमारी साझा रुचि है.