Yati Narsinghanand's Controversial Statement: यति नरसिंहानंद अपने भड़काऊ को लेकर फिर सुर्ख़ियों में हैं. इस बार उन्होंने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर पुलिस बीच में से हट जाए, तो वह शख्स जो 15 मिनट का टाइम मांग रहा है, जीवित नहीं बचेगा. उनके द्वारा दिया यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें सूना जा सकता है कि साफ़ शब्दों में कह रहे हैं कि पुलिस को हटा लिया जाये तो वह बचेगा नहीं. यति नरसिंहानंद यह भड़काऊ बयान 20 दिसंबर, 2024 को हरिद्वार में आयोजित विश्व धर्म संसद में दिया.
यति नरसिंहानंद का यह बयान खास तौर पर सांसद असदुद्दीन ओवासी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवासी के संदर्भ में था. अकबरुद्दीन ओवासी के हालिया बयानों को लेकर यह टिप्पणी की गई थी. यति ने अपने बयान में ओवासी के छोटे भाई की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर पुलिस हट जाए तो वह जीवित नहीं रहेगा. यह भी पढ़े: Yati Narsinghanand Saraswati Controversy: महंत यति नरसिंहानंद के बयान से गरमाया माहौल, मंदिर पर पुलिस फोर्स तैनात
यति नरसिंहानंद का भड़काऊ बयान:
अगर पुलिस बीच में से हट जाए तो ये 15 मिनट का टाइम मांगने वाला जीवित नहीं बचेगा : यति नरसिंहानंद गिरी
हरिद्वार में विश्व धर्म संसद में 20 दिसंबर, 2024 को बयान दिया, सुनिए 👇 pic.twitter.com/W4X2zbFGmr
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 21, 2024
जानें छोटे भाई के बाद बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था:
दरअसल हाल के दिनों में हुए महाराष्ट्र के विधानसभा के चुनाव के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक सभा के दौरान 15 मिनट की बात कहकर फिर अपने मुंह पर हाथ रख लिया. यह बयान उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के उस बयान की याद दिलाया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो तो हम दिखा देंगे कौन ताकतवर है. काह जा रहा है कि असदुद्दीन ओवैसी के उसी बयान को लेकर यति नरसिंहानंद बयाना था.
यति नरसिंहानंद विवादों से दूर रहने का नाम नहीं
यह पहली बार नहीं है जब यति नरसिंहानंद ने ऐसा भड़काऊ बयान दिया हो. पहले भी उनके बयानों ने समाज में तनाव पैदा किया है और वे कई बार विवादों में फंसे हैं. उनके बयानों के बाद पुलिस और प्रशासन की ओर से प्रतिक्रिया आई है, लेकिन यति अपनी बयानों से पीछे हटते नहीं दिखते हैं. यह बयान फिर से धार्मिक और राजनीतिक माहौल को गर्म कर सकता है, क्योंकि उनकी बातों ने समाज के विभिन्न वर्गों को आक्रोशित किया है.