
PM Modi Kuwait Speech Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर कुवैत पहुंचे, जहां सामुदायिक कार्यक्रम 'हाला मोदी' के दौरान प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, "किसी भारतीय प्रधानमंत्री को कुवैत आने में 4 दशक लग गए. उन्होंने कुवैत और भारत के बीच मजबूत संबंधों को भी सराहा और बताया कि यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों को और प्रगाढ़ करेगी. पीएम मोदी ने कुवैत में भारतीय समुदाय की उपलब्धियों को सराहा और उनकी सफलता को भारत की ताकत बताया.
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और कुवैत के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने की बात भी कही. इस दौरान, कुवैत में भारतीयों द्वारा किए गए योगदान को लेकर प्रधानमंत्री ने विशेष तौर पर उनका आभार व्यक्त किया. यह भी पढ़े: PM Modi in Kuwait: पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कुवैत, स्वागत में लगे मोदी-मोदी के जय-जयकार के नारे, देखें VIDEO
पीएम मोदी ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित:
पीएम मोदी ने भारतीयों की तारीफ की:
अपने संबोधन में पीएम मोदी में यह भी कहा कि जब से मैंने यहां कदम रखा है तब से चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहा हूं. आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमर आया है.
कुवैत पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों ने किया भव्य स्वागत
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार दोपहर कुवैत सिटी स्थित होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. उम्मीद है कि यह यात्रा खाड़ी देशों के साथ भारत के करीबी रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाएगी.