South Africa vs Pakistan 3rd ODI 2024 Live Streaming: आज तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त
South Africa vs Pakistan (Photo Credits: @ProteasMenCSA/X) ·

South Africa National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 3rd ODI 2024 Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबल आज यानी 22 दिसंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जोहानसबर्ग(Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (The Wanderers Stadium) में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में पाकिस्तान के पास 2-0 की अजेय बढ़त है. पहले वनडे में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया. जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने मेजबान टीम को 81 रनों से करारी शिकस्त दी. अब सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान की नजरें साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे मैच को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढें: IND-W vs WI-W 1st ODI 2024 Preview: पहले वनडे में भारतीय महिला टीम को जीत के साथ शुरुआत की उम्मीद, टी20 सीरीज का बदला लेने उतरेगी वेस्टइंडीज, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे कब खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहला तीसरा मुकाबला 22 दिसंबर रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे जोहानसबर्ग(Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कहां देखें?

बता दें की भारत में टीवी पर साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18-1 एसडी और स्पोर्ट्स 18-1 एचडी चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे वनडे मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), डेविड मिलर, मार्को जेनसन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, तबरेज़ शम्सी, कॉर्बिन बॉश, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स

पाकिस्तान टीम: सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, कामरान गुलाम, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, तैयब ताहिर, सुफियान मुकीम