नई दिल्ली, 11 दिसंबर: राजधानी दिल्ली में आज इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही. दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान महज 6.5 डिग्री रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को मौसम की सबसे सर्द सुबह रही. विभाग के अनुसार, न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री सेल्सियस कम है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस तथा रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 'सीक्रेट मेमो' की खबर फर्जी, विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत के खिलाफ फैलाया जा रहा प्रोपेगेंडा.
विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे शहर की सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत रही. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना व्यक्त की है.
मौसम विभाग के अनुसार अब अगले दो दिल दिल्ली में ठंड बढ़ने वाली है. लगातार तापमान में गिरावट हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 12 दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच शहर का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस से सात डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10.05 बजे 318 रहा, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है.
एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401 से 450 के बीच 'गंभीर' और 450 से ऊपर ‘अति गंभीर’ माना जाता है.
अभी तक नहीं पड़ी कड़ाके की ठंड
दिसंबर के महीने का आज 11वां दिन है, लेकिन राजधानी से कड़ाके की सर्दी दूर है. उत्तर और मध्य भारत में भी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. मौसम विभाग की मानें तो कड़ाके की सर्दी न पड़ने की सबसे बड़ी वजह यह है कि इस बार कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस ही अब तक आए हैं. अक्टूबर और नवंबर में कोई प्रभावी वेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं आया.