कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के चलते कई लोग अपने घरों से दूर अन्य राज्यों में फंसे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के बाहर फंसे लोगों की प्रदेश वापसी के लिए खास पोर्टल की शुरुआत की है. ऐसे लोग जो दूसरे राज्यों में फंसे हैं और जो प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों से आना-जाना चाहते हैं, वे सभी इस पोर्टल के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस पोर्टल का नाम 'जनसुनवाई' (Jansunwai) पोर्टल है. प्रदेश सरकार के अधिकारियों के अनुसार, इस पोर्टल (https://jansunwai.up.nic.in) पर मजदूर ओटीपी रजिस्ट्रेशन के जरिए मोबाइल नंबर के साथ अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद मजदूरों को जिस राज्य में जाना या जहां से आना है उसकी जानकारी और अपनी आईडी से संबंधित डिटेल्स भरनी होगी. इसके बाद इन डिटेल्स को संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा. पोर्टल के अलावा जनसुनवाई ऐप के जरिए भी लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसे डाउनलोड करने के बाद इसमें आने-जाने की जानकारी देकर अनुमति ली जा सकती है. यह एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है. यह भी पढ़ें- लॉकडाउन 3.0: यूपी में 40 दिन बाद खुली शराब की दुकानें, पहले दिन ही हुई 100 करोड़ की बिक्री.
अब तक 65 हजार से अधिक लोगों को लाया गया-
Over 65000 ppl have been brought back from different states. Anyone from another state who is stranded in UP can register on 'Jansunwai' portal to seek help. Also, UP ppl stranded in other states can get themselves registered: Additional Chief Secy (Home) Awanish Awasthi pic.twitter.com/6o4NhALQ6N
— ANI UP (@ANINewsUP) May 5, 2020
बता दें कि यूपी सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि जनसुनवाई पोर्टल पर किए गए पंजीकरण को यात्रा की अनुमति न समझा जाए. अनुमति मिलने पर आवेदक को सूचना उपलब्ध कराई जाएगी. पंजीकरण प्रक्रिया में गलत जानकारी देने पर महामारी अधिनियम या आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकती है.
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सुरक्षा (गृह) अवनीश अवस्थी ने बताया, 65000 से अधिक लोगों को विभिन्न राज्यों से वापस लाया गया है. दूसरे राज्य का कोई भी व्यक्ति जो यूपी में फंसा हुआ है, मदद लेने के लिए 'जनसुनवाई' पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है. साथ ही, अन्य राज्यों में फंसे यूपी के भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, अब तक 65 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिनमे से 5 जिलों में अब कोई एक्टिव मामला नहीं है. सक्रिय मरीजों की संख्या 1862 है, डिचार्ज किए गए मरीजों की संख्या 944 है, अब तक कुल मामलों की संख्या 2859 है.