लखनऊ. कोविड-19 का कहर यूपी (Uttar Pradesh) सहित पुरे देश में थमा नहीं है. कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में रोजाना हो रहे इजाफे ने सरकार की चिंता बढ़ा रखी है. इस वायरस से निपटने के लिए केंद्र सहित राज्य सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है. देश में सोमवार से शुरू हुए लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) में थोड़ी छूट केंद्र सरकार की तरफ से दी गई है. लॉकडाउन के चलते आर्थिक मोर्चे पर देश को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. इसलिए अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कुछ रियायतों के बाद सोमवार से सूबे में शराब (Liquor Shops) की दुकानें खोली गईं. इन दुकानों के खुलने से पहले ही दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिली है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को 100 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है.कई जगहों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सवाल खड़े जरूर हुए हैं. इसके साथ ही सोमवार को कुछ दुकानों में शराब न होने के कारण उन्हें दूकान भी बंद करना पड़ा था. ऐसा माना जा रहा है कि शराब और बीयर की दुकानों से हुई बिक्री से राज्य सरकार को हर दिन लगभग 70 से 100 करोड़ रुपये के बीच राजस्व मिल सकता है. यह भी पढ़े-दिल्ली में महंगी हुई शराब, केजरीवाल सरकार ने 'स्पेशल कोरोना फीस' नाम से MRP पर लगाया 70 फीसदी टैक्स
शराब के लिए लगी लंबी कतारें-
Long queues were seen outside #liquor shops across #UttarPradesh since Monday morning as people lined up to purchase liquor.
Photo: IANS pic.twitter.com/OO7lCU314i
— IANS Tweets (@ians_india) May 4, 2020
सरकार के नियमों के अनुसार कुछ शर्तों के साथ रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में सुबह 10 बजे से शाम के 7 बजे तक शराब की दुकानें खोलने का इजाजत दी गई है. जानकारी के अनुसार यूपी में 26 हजार शराब की दुकानें खोलने की अनुमति सोमवार को दी गई है. वहीं कर्नाटक में एक दिन के भीतर 45 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई है.