देश में जारी कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच लॉकडाउन के तीसरे चरण (Lockdown 3.0) में सोमवार से देश के कई शहरों में शराब की बिक्री की इजाजत दी गई थी. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया था, लेकिन देश के कई शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को जैसे ही शराब की दुकानें खुली तो इसके बाहर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि कई इलाकों में दिल्ली पुलिस को दुकानें बंद करवानी पड़ी. शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ने के बाद अब दिल्ली सरकार ने शराब के दाम 70 फीसदी बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में शराब पर दिल्ली सरकार ने कोरोना टैक्स लगा दिया है.
दिल्ली सरकार ने शराब पर 'स्पेशल कोरोना फीस' नाम से नया टैक्स लगाने की घोषणा की है. दिल्ली में अब मंगलवार से शराब महंगी हो जाएगी. दिल्ली सरकार के मुताबकि अब दिल्ली में एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स लगेगा. जिसके बाद दिल्ली में शराब पहले से 70 फीसद महंगी मिलेगी. यह आदेश मंगलवार से ही लागू होगा. यह भी पढ़ें- दिल्ली: सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने पर भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- नियमों का उल्लंघन हुआ तो पूरा एरिया कर देंगे सील.
दिल्ली सरकार ने मंगलवार से शराब की बिक्री पर 70 फीसदी कोरोना महामारी टैक्स लगाने का फैसला किया है. इस नियम के लागू होने के बाद मंगलवार सुबह से ही शराब पीने वालों को कई गुना अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा. सोमवार को मिली छूट के बाद 70 फीसदी टैक्स जरुर शराब पीने वालों को एक बड़ा झटका देगा.
इससे पहले सोमवार शाम को सीएम केजरीवाल ने कहा, आज मुझे दुख हुआ कि लोगों ने कुछ दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. इस कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. इससे आपका ही नुकसान हुआ. यदि वहां किसी को भी कोरोना था तो वो आपको भी हो सकता है.सीएम ने दिल्लीवासियों को चेतावनी देते हुए कहा, यदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो हम पूरा एरिया सील कर देंगे. यदि दुकानों के सामने ऐसी स्थिति बनी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.