Ratlam News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जिसमें 14 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर का स्केटर (National-Level Skater) और कक्षा 8 का छात्र अपने ही स्कूल की तीसरी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास कर बैठा.बच्चा गंभीर रूप से घायल है और हॉस्पिटल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है.स्कूल के सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के अनुसार, घटना से कुछ देर पहले बच्चा प्रिंसिपल के ऑफिस में गया था. वीडियो में वह लगातार घबराहट में बार-बार सॉरी ’ कहता दिख रहा है.
जिसके बाद उसने तीसरे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Lucknow Suicide Video: लखनऊ में पैरामेडिकल की छात्रा ने 9वें फ्लोर से कूदकर की आत्महत्या, घटना का दिल दहलानेवाला वीडियो आया सामने
स्कूल की बिल्डिंग से लगाई नाबालिग ने छलांग
स्कूल में मोबाइल सीरियल बनाने पर हंगामा छात्र ने तीसरी मंजिल से लगायी छलांग
मध्य प्रदेश के रतलाम में बोधी इंटरनेशनल स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र ने क्लास की एक रील बना कर इंस्टाग्राम पर डाल दी।
जब स्कूल प्रबंधन को इसका पता चला, तो उन्होंने शुक्रवार, 28 नवंबर 2025 को छात्र के… pic.twitter.com/qVJjfcRvKk
— Nedrick News (@nedricknews) November 30, 2025
आत्महत्या की कोशिश का क्या है कारण?
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि घटना से दो दिन पहले कक्षा 10 के छात्र ने क्लासरूम का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Post) पर अपलोड किया था, जो वायरल हो गया.इसी प्रकरण में स्कूल प्रशासन ने बच्चे के माता-पिता को स्कूल बुलाया था.स्कूल प्रबंधन का दावा है कि अपने माता-पिता को देखकर बच्चा अत्यधिक डर गया और आवेश में आकर इमारत से कूद गया.घायल छात्र को शुरू में नजदीकी सीएचएल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां से गंभीर हालत होते देख उसे गीतादेवी हॉस्पिटल (Hospital) रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति नाज़ुक है. हॉस्पिटल में मौजूद बच्चे के पिता ने कहा,'हमें स्कूल बुलाया गया था. वहां पहुंचने पर पता चला कि वह नीचे कूद गया है. मेरा बेटा अभी बोलने की हालत में नहीं है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि वास्तव में हुआ क्या.
स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग
परिवार समेत संघटन ने स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की है.सीएसपी रतलाम सत्येंद्र घंघोरिया ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) अनीता सागर ने भी कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जांच के बाद ही सामने आएगा असली कारण
पुलिस (Police) अधिकारियों का कहना है कि बच्चे के ठीक होने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि उसने इतना गंभीर कदम क्यों उठाया.फिलहाल सभी पहलुओं की जांच जारी है.
आत्महत्या रोकथाम के लिए और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर पर मदद के लिए कॉल करें:
Tele Manas (Ministry of Health) – 14416 or 1800 891 4416; NIMHANS – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; Peak Mind – 080-456 87786; Vandrevala Foundation – 9999 666 555; Arpita Suicide Prevention Helpline – 080-23655557; iCALL – 022-25521111 and 9152987821; COOJ Mental Health Foundation (COOJ) – 0832-2252525.













QuickLY