दिल्ली में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, अगले तीन दिन तक हीटवेव का कहर; जानें कब मिलेगी राहत
Representational Image | PTI

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के लिए अगले तीन दिनों तक 'रेड अलर्ट' जारी किया है. राजधानी में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है, जिससे यह गर्मी बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है. सोमवार को मौसम विभाग ने 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया था, लेकिन मंगलवार को स्थिति और बिगड़ने के कारण इसे 'रेड अलर्ट' में बदल दिया गया.

Monsoon Tracker: थमा हुआ मानसून 12 जून के बाद फिर हो सकता है सक्रिय, IMD ने की ये भविष्यवाणी.

मौसम विभाग के अनुसार, सफदरजंग में तापमान 43.4 डिग्री, पालम में 44.3 डिग्री, लोधी रोड पर 43.3 डिग्री, रिज इलाके में 44.9 डिग्री और आया नगर में सबसे अधिक 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान रविवार की तुलना में 1 से 2 डिग्री अधिक है, जो इस बात का संकेत है कि गर्मी लगातार तेज होती जा रही है.

कब मिलेगी राहत?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में लू से राहत इस सप्ताह के अंत में मिल सकती है. शनिवार और रविवार को बारिश और आंधी के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर

दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश भी भीषण लू की चपेट में है. सोमवार को यूपी के 19 जिलों में लू के हालात रहे, जिनमें कानपुर, आगरा और झांसी सबसे अधिक गर्म रहे. इन शहरों में तापमान लगभग 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान भी 29.4 डिग्री रहा. राज्य में गर्मी सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक दर्ज की गई.

हवा और उमस बढ़ा रही हैं परेशानी

गर्मी के साथ-साथ उमस और गर्म हवाएं लोगों की परेशानी को और बढ़ा रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिशा से चलने वाली गर्म और सूखी हवाएं मैदानों में तापमान बढ़ा रही हैं. अगले दो दिनों में दिन और रात दोनों का तापमान और बढ़ सकता है.

अन्य राज्यों का हाल

IMD वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के अनुसार, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली का तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है, जिससे लू की स्थिति और गंभीर होगी. वहीं, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में भीषण लू के हालात हैं और वहां भी 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है.

जम्मू क्षेत्र में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है. रविवार को सांबा में 43.9 डिग्री सेल्सियस और जम्मू शहर में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले तीन दिनों से यह इलाका भीषण गर्मी से झुलस रहा है.

क्या करें, क्या न करें: लू से बचाव के उपाय

  • दोपहर 12 से 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें.
  • हल्के, ढीले और सूती कपड़े पहनें.
  • खूब पानी पिएं और डिहाइड्रेशन से बचें.
  • बाहर निकलते समय छाता या टोपी का इस्तेमाल करें.
  • बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों का खास ध्यान रखें.

अगले तीन दिन दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. तापमान का यह स्तर स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. सभी लोग सावधानी बरतें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें.