Karnataka By-Elections 2019: कर्नाटक में 15 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, येदियुरप्पा सरकार की किस्मत का होगा फैसला
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव 2019 के लिए वोटिंग जारी (Photo Credits-ANI)

कर्नाटक (Karnataka) के 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग (Voting) जारी है. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुई है. उपचुनाव कर्नाटक की अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, के.आर. पेटे और हुनसूर सीटों पर हो रहे हैं. कर्नाटक उपचुनाव से मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B.S. Yediyurappa) के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार (BJP Government) का भविष्य तय होगा. इस उपचुनाव के नतीजे नौ दिसंबर को आएंगे, जिससे यह पता चलेगा कि इस कर्नाटक में चार माह पुरानी बीजेपी सरकार बरकरार रहेगी या नहीं.

दरअसल, बीजेपी को अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम छह सीटें जीतनी होगी. बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस सभी 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि जेडीएस ने अपने 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जहां चुनाव त्रिकोणीय होने की संभावना है. यह भी पढ़ें- Karnataka By-Elections 2019: चुनाव के बाद बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस और जेडीएस फिर मिला सकते हैं हाथ.

बेलगावी जिले के अठानी, उत्तर कन्नड़ जिले के येलापुर और बेंगलुरू ग्रामीण जिले के होसाकोटे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. बीजेपी ने चुनाव मैदान में कांग्रेस और जेडीएस छोड़कर आए क्रमश: 11 और तीन विधायकों को उतारा है. इनलोगों ने 14 नवंबर को सत्तारूढ़ पार्टी का दामन थामा था.

सुप्रीम कोर्ट ने 13 नवंबर को अपने फैसले में इनकी अयोग्यता बरकरार रखते हुए इन्हें दोबारा चुनाव लड़ने की इजाजत दी थी. विधानसभा अध्यक्ष के.आर. रमेश कुमार ने 25 और 28 जुलाई को इन विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था. बता दें कि कर्नाटक के 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 165 उम्मीदवार खड़े हैं, जिसमें 126 निर्दलीय और नौ महिलाएं शामिल हैं.