Rajasthan Caste Census: बिहार के बाद अब राजस्थान में भी होगी जातिगत जनगणना, सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान
Rajasthan CM Ashok Gehlot Photo Credits: Twitter

बिहार की तरह राजस्थान सरकार भी जातिगत जनगणना करवाएगी. कोर‌ कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है. कोर कमेटी की बैठक में सचिन पायलट भी मौजूद थे. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि बिहार की तर्ज पर राजस्थान में भी जातिगत जनगणना होगी. जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही भागीदारी तय होगी. सीएम ने कहा कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का नारा होगा- 'काम दिया है दिल से, कांग्रेस फिर से'.

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जल्द ही राजस्थान में होगी कांग्रेस की 6 बड़ी जनसभाएं.कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी शामिल होंगी. Bihar Caste Census: बिहार में सिर्फ एक जाति को फायदा पहुंचाने के लिए आबादी के आंकड़ों में गड़बड़ी की गई, चिराग पासवान का बड़ा आरोप

कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ की जनता से भी वादा किया है कि यदि उनकी पार्टी फिर सरकार बनती है तब राज्य में बिहार की तरह जाति आधारित जनगणना कराएगी. कांकेर जिले के गोविंदपुर में शुक्रवार को 'नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन' को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने जनता से सरकार बनने पर गरीबों के लिए 10 लाख मकान बनाने का भी वादा किया.

हाल ही में बिहार राज्य सरकार ने जाति-सर्वेक्षण, 2023 के आंकड़े जारी किए, जिसमें पता चला कि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अति पिछड़ा वर्ग (EBC) संयुक्त रूप से बिहार की कुल आबादी का 63% हैं.

बिहार में जाति-सर्वेक्षण का डेटा

विभिन्न जातियाँ और समुदाय (बिहार) प्रतिशत जनसंख्या (%)
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBCs) 36.01 %
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBCs) 27.12 %
अनुसूचित जाति 19.65 %
अनुसूचित जनजाति 1.68%
बौद्ध, ईसाई, सिख और जैन < 1 %
कुल जनसंख्या (बिहार) 13.07 करोड़

महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी जातिगत जनगणना की मांग तेज हुई है. महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को बिहार की तरह जाति आधारित जनगणना कराने की मांग की.

कर्नाटक में कांग्रेस MLC ने जाति जनगणना के आंकड़े जारी करने की मांग की है. 2015 में सिद्धारमैया के पहले कार्यकाल के दौरान कर्नाटक में जातिगत जनगणना हुई थी.

मध्य प्रदेश में दशकों से जाति जनगणना की मांग उठती रही है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि जब उनकी सरकार राज्य में सत्ता में आएगी, तो वे जातिगत जनगणना कराएंगे.

वहीं गिरफ्तारी से पहले आप सांसद संजय सिंह ने कहा था कि, ''उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और बाकी क्षेत्रों में जातिगत जनगणना होना ही चाहिए. जाति जनगणना एक बड़ा मुद्दा है."