Omicron: क्या ओमिक्रॉन के कहर से अमेरिका में लगेगा लॉकडाउन? जानें भारत में क्या है स्थिति
कोविड-19 महामारी (Photo Credits: pixabay)

संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है. अमेरिका में आ रहे नए मामलों में 73.2 फीसदी मामले इसी नए वेरिएंट से जुड़े हैं. ओमिक्रॉन ने अमेरिका में तेजी से फैलना शुरू कर दिया है, और इसकी बड़ी वजह अमेरिका में छुट्टियों का शुरू होना है.  Omicron Scare: कोविड-19 के दूसरे वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है ओमिक्रॉन, WHO ने कहा- टीका लगाए और रिकवर हुए लोगों को भी संक्रमण का खतरा.

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के नवीनतम मॉडल अनुमानों के अनुसार, ओमिक्रॉन के कारण होने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में सभी संक्रमण मामलों में से 73.2 प्रतिशत थी, जो 11 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में सभी संक्रमण मामलों के 12.6 प्रतिशत थी.

अमेरिका में ओमिक्रॉन बड़ी तेजी से फैल रहा है और सोमवार तक कम से कम 48 अमेरिकी राज्यों में पाया गया है. देश में पहला मामला 1 दिसंबर को कैलिफोर्निया में पाया गया था. इस महीने की शुरुआत में, संक्रमण के सभी मामलों में ओमिक्रॉन का योगदान केवल 0.7 प्रतिशत है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी (Jen Psaki) ने कहा कि नए वेरिएंट की वजह से कोविड मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिसके कारण कुछ देशों में कठोर प्रतिबंधों की वापसी हुई है लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन की ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे कि देश में लॉकडाउन लगाया जा सके.

जेन साकी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 को लेकर कड़ी चेतावनी जारी कर सकते हैं, लेकिन लॉकडाउन की योजना नहीं है. उन्होंने बताया कि टीकाकरण को लेकर काफी जोर दिया जा रहा है. टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है ताकि संक्रमण फैलने से बचाव हो सके.

भारत में क्या है स्थिति

भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. ओमिक्रॉन के खतरे के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि शहर में कोरोना वायरस के सभी नए पॉजिटिव मामले जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे.