Omicron Scare: दुनिया भर में ओमिक्रॉन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और इससे संक्रमित होने वाले मरीजों की तादात में भी इजाफा हो रहा है. ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने सोमवार को कहा कि सबूतों से पता चला है कि ओमिक्रॉन (Omicron) अन्य कोरोना वायरस वेरिएंट (Coronavirus Variant) की तुलना में तेजी से फैलता है. स्पुतनिक ने सोमवार को टेड्रोस के हवाले से कहा कि इस बात के लगातार सबूत हैं कि ओमिक्रॉन अन्य कोरोना वायरस वेरिएंट की तुलना में तेजी से फैलता है. इतना ही नहीं टीका लगाए गए और ठीक हुए लोगों को भी यह संक्रमित करता है. यह भी पढ़ें: Omicron के खतरों के बीच BMC की अपील, क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों से बचे लोग
संयुक्त राष्ट्र के स्वास्थ्य निकाय के प्रमुख ने उन रिपोर्टों के बीच टिप्पणी करते हुए कहा कि नए वेरिएंट की संक्रमण संख्या कम से कम हर 3 दिन में दोगुनी हो रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को पहले कहा था कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट प्रलेखित कम्युनिटी ट्रांसमिशन वाले देशों में डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में तेजी से फैल रहा है. इस वेरिएंट से संक्रमण मामलों की संख्या 1.5 से 3 दिनों में दोगुनी हो गई है. यह भी पढ़ें: Omicron: देशभर में पैर पसार रहा ओमिक्रॉन, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज- बचाव के लिए ये चीजें हैं जरूरी
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने कहा था कि ओमिक्रॉन की क्लिनिकल गंभीरता पर अभी भी सीमित आंकड़े हैं. यह वेरिएंट टीका ले चुके लोगों और पहले से मौजूद प्रतिरक्षा को कैसे प्रभावित करती है, इसकी गंभीरता को समझने के लिए अधिक डेटा की आवश्यकता है.