
Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में पिछले दो हफ्तों से लगातार बारिश हो रही है. जून महीने में हुई भारी बारिश के बाद, जुलाई में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 1 जुलाई को मुंबई, ठाणे और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों के लिए बारिश की चेतावनी दी है.
IMD के अनुसार, आज (1 जुलाई) महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में, विशेषकर ठाणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी और पुणे, सातारा, नासिक के घाटों में अगले 3-4 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. यह भी पढ़े: Maharashtra Weather Update: IMD की चेतावनी, जुलाई में मुंबई सहित महाराष्ट्र में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना
मुंबई, ठाणे और पालघर सहित इन जिलों में बारिश के अनुमान
A nowcast warning issued on 01.07.2025 forecasts light to moderate rain at isolated places in Thane, Mumbai, Raigad, Ratnagiri, and the Ghats of Pune, Satara, and Nashik in the next 3–4 hours: IMD Mumbai pic.twitter.com/uyaRk4PH48
— IANS (@ians_india) July 1, 2025
Mumbai Live Weather Forecast and Updates
मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए ग्रीन अलर्ट जारी
इसके अलावा, IMD ने मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में मध्यम बारिश हो सकती है.
प्रशासन की अपील:
मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि वे मानसून के दौरान सतर्क रहें ताकि किसी भी बड़ी आपदा से बचा जा सके। बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने सभी निवासियों को सड़क पर यात्रा करते समय सतर्क रहने और जलभराव, भूस्खलन या अन्य जोखिमों से बचने की सलाह दी है.