Investment Tips for Your Child: बच्चों के भविष्य को बनाना चाहते हैं बेहतर तो चाइल्ड प्लान लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-Pixabay and PTI)

मुंबई, 21 जनवरी 2021. अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर माता-पिता निवेश करना पसंद करते हैं. जिससे भविष्य में किसी भी तरह की समस्या से उन्हें न गुजरना पड़े. बच्चों के भविष्य को ध्यान (Investment Tips for Your Child) में रखकर एलआईसी, पोस्ट ऑफिस, चाइल्ड प्लान से लेकर कई जगह लोग निवेश करते हैं. इसी कड़ी में अगर आप भी अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चाइल्ड प्लान में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ अहम बातों का ध्यान रखने की जरूरत है.

बता दें कि चाइल्ड प्लान लेते समय आपको कुछ बातों को ध्यान रखने की आवश्यकता है. अगर आप बच्चे के लिए कोई इंश्योरेंस प्लान लेने जा रहे हैं तो बीमा की रकम तय करते समय मुद्रास्फीति पर गौर जरूर करें. क्योंकि बच्चों के उम्र के हिसाब से जो काम आप आज 50 हजार में कर सकते हैं वही काम को अगर 15 साल बाद करने जाएंगे तो आपको अधिक पैसों का भुगतान करना पड़ेगा. यह भी पढ़ें-Investment Tips for Your Daughter: LIC की कन्यादान पॉलिसी और पोस्ट ऑफिस की Sukanya Samriddhi Yojana में जानिए बेटियों के लिए कौन सी है अधिक फायदेमंद

वहीं आपको उदाहरण के साथ बताना चाहते हैं कि बच्चों की शिक्षा पर हर साल होने वाला खर्चा करीब 9 फीसदी तक बढ़ जाता है. वैसे यह आंकड़ा अभी आपको छोटा जरूर लगेगा लेकिन समय के साथ यह कब बड़ा हो जाएगा आपको पता नहीं चलेगा. इस हिसाब से यह आंकड़ा 10 से 15 सालों बाद काफी बड़ा हो जाएगा. इसलिए आज काम आप 10 लाख रुपये में कर रहे हैं वहीं 10 साल बाद करने के लिए 20-21 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी.

ज्ञात हो कि अगर आपके बच्चे की उम्र 5 साल है तो आपको एक पॉलिसी की जरूरत है तो 10-12 साल की अवधि में पूरी हो जाए. जिससे बच्चे की पढ़ाई में आने वाले खर्च की आपूर्ति हो सके. इस दौरान आपको राइडर भी जोड़ना चाहिए. हालांकि इसके लिए आपको प्रीमियम की अपेक्षा कुछ अधिक रुपये भरने पड़ेंगे.