
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर के महल इलाके में 17 मार्च को औरंगजेब की कब्र को लेकर भड़की हिंसा के बाद स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है. जिसे देखते हुए नागपुर शहर के 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. ताकि हिंसा फिर से ना भड़के पाए. यह भी पढ़े: Nagpur Violence Update: ‘नागपुर में हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी, भीड़ ने चुन-चुनकर हमले किए’: महाराष्ट्र विधानसभा में बोले सीएम फडणवीस (Watch Video)
महल में 17 मार्च को भड़की थी हिंसा
17 मार्च को नागपुर के महल इलाके में औरंगजेब की कब्र को लेकर भारी बवाल मच गया था. हिंसा के दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले किया गया और दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया गया था, जिसके बाद सुरक्षा बलों को स्थिति नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया.
नागपुर में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी
#WATCH | Maharashtra | Curfew continues on the second day in 10 police station limits of Nagpur following violence that erupted on 17th March
Visuals from the Mahal area of the city pic.twitter.com/NmD2zOotkc
— ANI (@ANI) March 19, 2025
हिंसा के बाद सीएम और अधिकारियों ने शांति की अपील की
वहीं हिंसा के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. प्रदेश के सीएम देवेन्द्र फडणवीस और अधिकारियों ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और संयम बरतने की अपील की है, ताकि स्थिति सामान्य हो सके और कोई और हिंसा न फैले.