
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मंगलवार को मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्म गोखूल (Dharam Gokhool) से मुलाकात की और उन्हें भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक महाकुंभ का गंगाजल उपहार में दिया. पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति को बिहार का प्रसिद्ध मखाना भी भेंट किया, जिसे भारत में एक सुपरफूड माना जाता है. यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है बल्कि भारत की समृद्ध कृषि परंपरा को भी दर्शाता है.
इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने मॉरीशस की प्रथम महिला को भारत की प्रसिद्ध बनारसी साड़ी उपहार में दी. यह साड़ी खासतौर पर रॉयल ब्लू रंग और चांदी की बारीक जरी कढ़ाई से सजी हुई थी. साड़ी को गुजरात के सादेली बॉक्स में पैक किया गया था, जो अपनी अनोखी कारीगरी के लिए प्रसिद्ध है और इसे खास चीजों को संजोने के लिए उपयोग किया जाता है.
भारतीय विरासत के उपहार
PM Modi gifted Makhana to Mauritius President. He also presented Holy Sangam water from Mahakumbh.
He gifted a Banarasi Saree in a Sadeli box to the wife of Mauritius. The Sadeli box from Gujarat, featuring intricate inlay work, designed to store precious sarees, jewelry, or… pic.twitter.com/fdtALmozJS
— Abhinandan Mishra (@mishra_abhi) March 11, 2025
प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मुलाकात
राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से भी बातचीत की. दोनों नेताओं ने सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन में एक पौधा भी लगाया, जो भारत और मॉरीशस के मजबूत संबंधों का प्रतीक है.
मॉरीशस में PM मोदी का भव्य स्वागत
करीब एक दशक बाद मॉरीशस पहुंचे पीएम मोदी का हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और अन्य नेताओं ने भव्य स्वागत किया. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह भारत और मॉरीशस के गहरे संबंधों को दर्शाता है."
इसके बाद पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रीय नायक शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर राजकीय भोज में भाग लिया. इस दौरे को भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक और मजबूत संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.