
Pakistan Jaffar Express Train Accident Video: पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस जैकबाबाद के पास उस वक्त पटरी से उतर गई, जब रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ. हादसे में ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. यह घटना सिंध प्रांत के जैकबाबाद इलाके में हुई है. हालांकि अभी तक किसी की मौत या गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है. आशंका जताई जा रहा है यह आतंकी हमला है. लेकिन इसके बारे में अभी .तक पुष्टि नहीं हो पोई है.
जाफर एक्सप्रेस पटरी से उतरी
ट्रेन के बेटरी होने के बाद मौके वारदात पर अफरा-तफरी का माहौल. इसका वीडियो भी सामने आया हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि यात्री ट्रेन के ट्रेक से उतरने के बाद काफी परेशान है और डरे सहमे हैं. यह भी पढ़े: Pakistan Train Hijack Video: पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने ट्रेन को किया हाईजैक, सैकड़ों से ज्यादा यात्रियों को बंधक बनाने का दावा
धमाका रेल पटरी के नीचे होने से ट्रेन पटरी से उतरी
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका रेल पटरी के नीचे लगाए गए विस्फोटक के कारण हुआ. पाकिस्तान रेलवे मंत्रालय ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. आशंका जताई जा रहा है यह आतंकी हमला है. लेकिन इसके बारे में अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.
पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा
⚡ Six bogies of Jaffar express plying from Quetta to Peshawar derailed after a blast on a railway track near Jacobabad, Sindh #Pakistan. No casualty reported so far. Train services have been temporarily suspended. pic.twitter.com/sTZkYBxJbf
— Raja Muneeb (@RajaMuneeb) June 18, 2025
मार्च 2025 में भी कुछ इसी तरह हुआ था रेल हादसा
इस हादसे ने मार्च 2025 की उस भयावह घटना की यादें ताजा कर दी हैं, जब बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था. उस दौरान ट्रेन में मौजूद 214 यात्रियों को बंधक बना लिया गया था, जिनमें कई पाकिस्तानी सैनिक भी शामिल थे. BLA ने पहले एक सुरंग के पास धमाका कर ट्रेन की रफ्तार रोकी थी, और फिर उसे बेपटरी कर दिया था.
दरअसल बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) बलूचिस्तान में सक्रिय एक उग्रवादी संगठन है, जो पाकिस्तान से अलग स्वतंत्र बलूचिस्तान की मांग करता है. यह संगठन पाकिस्तानी सेना, रेलवे और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) जैसी परियोजनाओं पर हमले करता रहा है. पाकिस्तान सरकार और कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इसे आतंकी संगठन घोषित कर चुकी हैं.