
साउथ कोरिया, चेओनान: साउथ कोरिया के चेओनान में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहांपर एक निर्माणाधीन ब्रिज ध्वस्त हो गया. इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है तो वही 5 लोग घायल हो गए है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की ब्रिज ध्वस्त हुआ. ये वीडियो काफी भयावह है.
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर ये हादसा हुआ. ब्रिज के गिरने के कारण परिसर में हड़कंप मच गया. फिलहाल बताया रहा है की 3 मजदूरों की मौत हुई है. या आकड़ा बढ़ भी सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @naidusudhakar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Shocking! दक्षिण कोरिया में बंजी जंपिंग के दौरान बड़ा हादसा, रस्सी टूटने की वजह से महिला की मौत
साउथ कोरिया में गिरा निर्माणाधीन ब्रिज
HORROR #bridge collapse leaves casualties in #Cheonan #SouthKorea - Under construction near Cheonan, South Chungcheong Province has collapsed.3 deaths and 5 injured after bridge collapse at an expressway under construction. pic.twitter.com/rAxYvO04v7
— sudhakar (@naidusudhakar) February 25, 2025
हादसे में 3 मजदूरों की हुई मौत
इस हादसे में बताया जा रहा है कि 3 मजदूरों की मौत हो गई है. सभी इस कंस्ट्रक्शन में काम करनेवाले मजदुर थे. ये भी जानकारी सामने आई है की कुछ मजदुर अब भी मलबे के नीचे दबे हुए है. इसके साथ ही 5 मजदूरों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है.
राष्ट्रपति ने दिए बचाव कार्य शुरू रखने के आदेश
इस घटना के बाद राष्ट्रपती चोई सांग मोक ने बचाव कार्य शुरू रखने के आदेश दिए है. इसके साथ ही सभी घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. ये भी जानकारी सामने आई है कि लोगों को इस परिसर में जाने के लिए मनाई की गई है.