गोवा के एक लोकप्रिय नाइटक्लब में हाल ही में लगी भीषण आग ने पूरे देश को झकझोर दिया. कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए. इसी विनाशकारी हादसे के बीच एक कहानी ने सबसे अधिक ध्यान खींचा— कजाकिस्तान की पेशेवर बेली डांसर क्रिस्टिना की, जिसने दावा किया कि एक “भारतीय देवता” ने उनकी जान बचाई.
...